विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2022

Bitcoin, Ether की शुरुआत गिरावट के साथ, जानें बाकी क्रिप्‍टोकरेंसी का हाल

इंडियन एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन 22,560 डॉलर (लगभग 17 लाख रुपये) पर कारोबार कर रही है.

Bitcoin, Ether की शुरुआत गिरावट के साथ, जानें बाकी क्रिप्‍टोकरेंसी का हाल
Binance Coin, Cardano, Solana, Polkadot और Avalanche ने कीमतों में गिरावट देखी है.

सोमवार को दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) ने  0.87 फीसदी की गिरावट के साथ शुरुआत की. खबर लिखे जाने तक यह सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी इंडियन एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर 22,560 डॉलर (लगभग 17 लाख रुपये) पर कारोबार कर रही है. ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन ने थोड़ा बड़ा नुकसान देखा है. कॉइनबेस और बिनेंस के अनुसार, बिटकॉइन की कीमतों में 1.15 फीसदी की गिरावट आई है और इंटरनेशनल लेवल पर इसकी कीमत लगभग 21,155 डॉलर (लगभग 16.5 लाख रुपये) है. वहीं, जून के आखिरी हफ्ते में क्रिप्टो मार्केट बिना किसी खास फायदे या नुकसान के साथ एक नपी-तुली स्थिति में दिखाई दिया.

वहीं, दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी ईथर (Ether) भी बिटकॉइन की राह पर चलती दिखाई दी है. इसने लगभग 0.87 फीसदी का नुकसान दर्ज किया है. गैजेट्स 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार ईथर की कीमत फिलहाल करीब 1,297 डॉलर (करीब 1 लाख रुपये) है.

क्रिप्टो इन्‍वेस्‍टमेंट फर्म मुड्रेक्स के CEO और को-फाउंडर एडुल पटेल ने गैजेट्स 360 को बताया कि बिटकॉइन वीकेंड में रफ्तार दिखा रहा है. पिछले 24 घंटों में इसमें 1.46 फीसदी की गिरावट दिखाई है. हालांकि गिरावट के बावजूद BTC 20,000 डॉलर (लगभग 15 लाख रुपये) के निशान से ऊपर बना हुआ है. उन्‍होंने कहा कि मार्केट के रिकवरी फेज से गुजरने की वजह से कीमतों में उतार-चढ़ाव है. 

बाकी क्रिप्‍टोकरेंसीज की बात करें, तो उनकी कीमतों में भी नुकसान देखने को मिला है. Binance Coin, Cardano, Solana, Polkadot और Avalanche ने कीमतों में गिरावट देखी है. स्‍टेबलकॉइंस में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. Binance USD को जहां नुकसान हुआ है वहीं, Tether और USD Coin ने मुनाफे को छुआ है. Dogecoin, Tron, Uniswap और Monero ने भी कीमतों में बढ़ोतरी देखी है. 

CoinMarketCap के आंकड़ों से पता चलता है कि क्रिप्टो सेक्टर का मार्केट कैप वर्तमान में 954 अरब डॉलर (लगभग 74,76,660 करोड़ रुपये) है.

इस बीच, क्रिप्टो इंडस्‍ट्री में जारी डील्‍स इस सेक्‍टर को गति दे रहे हैं. क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एफटीएक्स (FTX) क्रिप्टो लै‍ंडिंग फर्म ब्लॉकफाई (BlockFi) में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बातचीत कर रहा है. वहीं बिनेंस क्रिप्टो एक्सचेंज ने नॉन फंजिबल टोकन (NFT) के कलेक्‍शन को लॉन्च करने के लिए पुर्तगाली फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ एक विशेष साझेदारी को तोड़ने के लिए सुर्खियां बटोरी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
क्रिप्टो करेंसी कारोबार के लिये टीडीएस दर में कटौती पर विचार करे सरकार: रिपोर्ट
Bitcoin, Ether की शुरुआत गिरावट के साथ, जानें बाकी क्रिप्‍टोकरेंसी का हाल
Dogecoin यूजर्स अब Binance पर कमा सकते हैं 10% तक एनुअल पर्सेंटे यील्ड (APY)
Next Article
Dogecoin यूजर्स अब Binance पर कमा सकते हैं 10% तक एनुअल पर्सेंटे यील्ड (APY)