
आज भी सभी पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी नुकसान में चल रही है. Bitcoin, Ether, सहित अन्य altcoins और मीम कॉइन्स की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. Bitcoin इस समय अपने निचले स्तर पर चल रहा है. अगर आप इस समय क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का विचार कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. जी हां आज यानी कि सोमवार को अधिकतर लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी के दामों में गिरावट देखने को मिली है. दुनिया की नंबर 1 और नंबर 2 रहने वाली क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन, ईथर से लेकर शीबा इनु तक अपने निचले स्तर पर चल रही हैं.
बिटक्वॉइन में गिरावट
खबर लिखने के दौरान बिटकॉइन की कीमत बीते 24 घंटों में 0.97 प्रतिशत गिरावट के साथ भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर करीब 33,66,640.68 रुपये है. Bitcoin अब तक अधिकतर सालों में करीब 35,000 डॉलर से 45,000 डॉलर के बीच चल रहा है. बीते माह 48,000 डॉलर से भी ऊपर गया जो कि अब तक की सबसे अधिक थी.
कैसी चल रही ईथर
दूसरी ओर Ether ब्लॉकचैन और मार्केट कैपिटल के मामले में दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी भी खबर लिखे जाने तक 1.78 प्रतिशत से अधिक गिरकर 2,54,745 रुपये पर है. इस बीच Dogecoin की कीमत 0.53% से अधिक गिरकर 11.6909 रुपये पर है, जबकि Shiba Inu 1.18 % से अधिक गिरकर 0.001930 रुपये पर है.
अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में भी आई गिरावट
Cardano, Solana, Polkadot और Polygon की कीमतों में भी बीते 24 घंटों में गिरावट दर्ज की गई है. जबकि इस दौरान Terra 7.5 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आया. CoinGecko के मुताबिक, ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट पूंजीकरण 2 ट्रिलियन डॉलर से ऊपर था, भले ही यह 2.04 ट्रिलियन डॉलर तक गिर गया, बीते 24 घंटों में 2 प्रतिशत से अधिक परिवर्तन हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं