उत्तरी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की साइबर सेल ने एक महिला की अश्लील प्रोफाइल बनाकर उसमें महिला का मोबाइल नंबर डालने के आरोप में एक अन्य महिला को गिरफ्तार किया है. उत्तरी दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कलसी के मुताबिक 22 साल की एक महिला जो घरेलू सहायिका का काम करती है उसने साइबर पुलिस (cyber police) स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि किसी ने उसकी अश्लील फेसबुक प्रोफाइल (Facebook Profile) को धंधेवाली कैप्शन के साथ बनाया है, उसमें उसकी प्रोफाइल फोटो और मोबाइल नंबर भी डाला है. उसने आगे आरोप लगाया कि ऑनलाइन डोमेन में अपना मोबाइल नंबर आने के चलते कुछ ही घंटों में अज्ञात नंबरों से उसे अश्लील कॉलों की बाढ़ आ गई है.
शिकायत मिलने पर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा मामले की जांच शुरू की गई. जांच के दौरान फेसबुक से कथित फेसबुक प्रोफाइल के डिटेल्स मांगे गए और उसी के आधार पर कथित प्रोफाइल के रजिस्ट्रेशन में इस्तेमाल किए गए आईपी पता और मोबाइल नंबर मिला. टीम द्वारा इन आईपी पतों की तकनीकी रूप से जांच की गई और जांच के बाद आरोपी की पहचान की गई. चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी शिकायतकर्ता की महिला मित्र निकली.
आरोपी महिला को धारा 41-ए सीआरपीसी के तहत नोटिस देकर 13 जुलाई को त्रिनगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया. अर्नेश कुमार बनाम राज्य में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश इस संबंध में बारीकी से पालन किया गया. जांच के दौरान पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल सिम कार्ड और मोबाइल फोन, वीवो बनाने का सामान बरामद किया गया है. आरोपी 19 साल की आलिया शेख से पूछताछ में पता चला कि वह शिकायतकर्ता की दोस्त थी, लेकिन अपने दोस्त को लेकर कुछ मतभेदों के कारण वह शिकायतकर्ता से नाराज़ थी. नतीजतन शिकायतकर्ता को समाज में बदनाम करने के लिए आरोपी महिला ने फेसबुक पर शिकायतकर्ता की फर्जी प्रोफाइल बना डाली.
ये भी पढ़ें:
- "अब 'मुख्य आर्थिक ज्योतिषी' नियुक्त कर लें"- चिदंबरम का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज
- "यूपी में मेरे खिलाफ दर्ज 6 FIR हों रद्द", मोहम्मद जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट से की अपील
- जून में घटी थोक महंगाई, लेकिन लगातार 15 महीनों से 10% के ऊपर चल रहा है आंकड़ा
"दिल्ली कोर्ट में जुबैर की जमानत पर सुनवाई, शुक्रवार को आएगा फैसला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं