विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2017

पैसों के लेन-देन में चला चाकू, महिला की मौत, दो अन्य घायल

पैसों के लेन-देन में चला चाकू, महिला की मौत, दो अन्य घायल
इस हत्याकांड का संबंध पैसों के लेन-देन को लेकर हुई कहासूनी बताया जा रहा है (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली: पैसों के लेन-देन में विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति ने दो महिला और एक लड़के पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि मृतका की बहन और एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना दक्षिणपूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके की है.

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद यह आशंका है कि वित्तीय लेनदेन को लेकर महिला का आरोपी के साथ झगड़ा हुआ था. मामले की जांच की जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने इस बात की भी आशंका है कि महिलाओं में से एक के आरोपी शख्स के साथ अवैध संबंध थे. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घायलों का उपचार एम्स में किया जा रहा है.

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Stabbed To Death, Southeast Delhi’s Jaitpur, दक्षिणपूर्वी दिल्ली के जैतपुर, पैसों के लेन-देन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com