प्रतीकात्मक चित्र
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मुरादाबाद: 
                                        उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी कपड़ा व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार निवासी कपड़ा व्यापारी अभिषेक गुप्ता का जैन मंदिर के पास कपड़े का शोरूम है. कुछ समय पहले उसके शोरूम पर लाइनपार निवासी एक युवती खरीदारी के लिए आई थी. शोरूम में हुई इस मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती बढ़ गई. दोनों दिल्ली और नैनीताल भी घूमने गए.
आरोप है कि युवती के मना करने के बाद भी अभिषेक ने शादी का वादा कर उससे शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद बुध बाजार स्थित एक होटल में भी पति-पत्नी के रूप में रुके. दोनों के परिवार वालों ने भी इस रिश्ते को क्लीन चिट दे दी. दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे, लेकिन दो दिन पूर्व उसने शादी से इनकार कर दिया.
पीड़ित ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. बाद में हताश युवती ने कपड़ा कारोबारी अभिषेक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. रविवार देर रात पुलिस ने आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                आरोप है कि युवती के मना करने के बाद भी अभिषेक ने शादी का वादा कर उससे शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद बुध बाजार स्थित एक होटल में भी पति-पत्नी के रूप में रुके. दोनों के परिवार वालों ने भी इस रिश्ते को क्लीन चिट दे दी. दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे, लेकिन दो दिन पूर्व उसने शादी से इनकार कर दिया.
पीड़ित ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. बाद में हताश युवती ने कपड़ा कारोबारी अभिषेक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. रविवार देर रात पुलिस ने आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं