ग्रेटर नोएडा पुलिस (Greater Noida Police) ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है. पत्नी ने प्रॉपर्टी के लालच में प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक रबूपुरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का रहने वाला था. उसका प्रॉपर्टी को लेकर पहले भी कई बार पत्नी से विवाद हो चुका था, जिसके बाद से पत्नी काफी लंबे समय से अपने प्रेमी के साथ अलग रह रही थी. पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ मिलकर पति का पहले गला घोटा और उसके बाद सबूत मिटाने की नीयत से पेट्रोल डालकर शव को आग लगाकर जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए प्रेमी और उसके दो साथियों समेत महिला को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से कैश भी बरामद किया है.
मृतक वीरपाल बीजेपी का बूथ अध्यक्ष था. उसकी 10 फरवरी को होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मिर्जापुर गांव के एक बूथ पर ड्यूटी लगी थी, जब मृतक बूथ सेंटर पर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे काफी तलाश किया. वीरपाल के नहीं मिलने पर परिजनों ने इसकी शिकायत रबूपुरा थाने में दी.
दिल्ली: 500 रुपये के लिए चाकू मारकर दोस्त की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें सामने आया कि मृतक की पत्नी काफी लंबे समय से अपने प्रेमी के साथ अलग रह रही थी. पुलिस ने जब उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने सारा घटनाक्रम कबूल कर लिया.
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति अपने रिश्तेदार के नाम पर प्रॉपर्टी दर्ज करने की धमकी दे रहा था. प्रॉपर्टी के लालच में आकर, प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ मिलकर वीरपाल की गला घोटकर हत्या कर दी. सबूत मिटाने के लिए शव पर पेट्रोल डालकर उसे जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने वीरपाल का आधा जला शव जंगल से बरामद कर लिया है.
UP: ग्रेटर नोएडा के जंगल में मिली BSP नेता के बेटे की लाश, परिचित पर हत्या करने का शक
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने सिर्फ 48 घंटे के अंदर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी महिला और उसके प्रेमी समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं