विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 05, 2022

पैर छुए और भीड़ के बीच हत्यारों ने चाकुओं से गोद डाला, कर्नाटक में वास्तु विशेषज्ञ की सनसनीखेज हत्या

चंद्रशेखर गुरुजी की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो लोग उनकी प्रतीक्षा करते नजर आते हैं. दोनों में से एक शख्स आशीर्वाद लेने के लिए उनके पैर छूता है. इसी दौरान दूसरा शख्स उन्हें चाकू मारना शुरू कर देता है.

Read Time: 3 mins
पैर छुए और भीड़ के बीच हत्यारों ने चाकुओं से गोद डाला, कर्नाटक में वास्तु विशेषज्ञ की सनसनीखेज हत्या
कर्नाटक के हुबली में ‘सरल वास्तु' से मशहूर चंद्रशेखर गुरुजी की हत्या कर दी गई. (फाइल फोटो)
हुबली:

‘सरल वास्तु' से मशहूर हुए चंद्रशेखर गुरुजी (Chandrashekhar Guruji) की कर्नाटक (Karnataka) के हुबली (Hubballi) में एक होटल में मंगलवार को छुरा घोंपकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिख रहा है कि होटल के ‘रिसेप्शन' क्षेत्र में दो लोग गुरुजी को लगातार कई बार छुरा घोंप रहे हैं. हत्यारों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया है. घटना की जानकारी मिलते ही हुबली के पुलिस आयुक्त लाभू राम मौके पर पहुंचे.

चंद्रशेखर गुरुजी की हत्या का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो लोग उनकी प्रतीक्षा करते नजर आते हैं. एक बार जब वे कुर्सी पर बैठ जाते हैं तो एक शख्स आशीर्वाद लेने के बहाने उठता है और उनके पैर छूता है. इसी दौरान दूसरा शख्स उन्हें छुरा मारना शुरू कर देता है, जिसे वह अपने कपड़ों में छुपाकर लाया था. उसके बाद दोनों हत्यारे उनके शरीर पर छुरे के कई वार करते हैं. इस दौरान गुरुजी दर्द से कराहते हैं और अपने बचाव की कोशिश करते हैं. 

इस मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि चंद्रशेखर गुरुजी की हत्या दुर्दांत तरीके से की गई है, वीडियो को देखने से सबकुछ स्पष्ट होता है. मैंने पुलिस कमिश्नर लाभू राम से बात की है, पुलिस कातिलों को पकड़ने में जुट गई है. इस अपराध को अंजाम देने वालों को कानून के मुताबिक सख्त सजा दी जाएगी. 

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मूल रूप से बगलकोटे निवासी गुरुजी ने ठेकेदार के रूप में काम करना शुरू किया, लेकिन बाद में उन्हें मुंबई में नौकरी मिल गई. इसके बाद गुरुजी मुंबई में बस गये और वास्तु परामर्श देने लगे.

तीन दिन पहले गुरुजी के परिवार के एक बच्चे की मौत हुबली में हो गई थी, जिसके कारण वह यहां आए थे. 

ये भी पढ़ेंः

* कर्नाटक के हुबली में बस और लॉरी की भीषण टक्कर, 7 लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर
* 'नागरिक विवादों में हस्तक्षेप न करें' हुबली हिंसा में पार्षद की गिरफ्तारी पर ओवैसी की पार्टी नेताओं को सलाह
* Karnataka : हुबली में पुलिस स्टेशन पर पथराव के बाद धारा 144 लागू, 4 पुलिसकर्मी घायल

देश प्रदेश : कर्नाटक के हुबली में सोशल मीडिया पर लिखी गई एक पोस्ट पर उपजा तनाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पश्चिम बंगाल पिटाई मामला : NHRC ने लिया स्‍वत: संज्ञान, मुख्‍य सचिव और डीजीपी से मांगा जवाब
पैर छुए और भीड़ के बीच हत्यारों ने चाकुओं से गोद डाला, कर्नाटक में वास्तु विशेषज्ञ की सनसनीखेज हत्या
दिल्ली : तीन दिन से लापता 22 साल के युवक की लाश डीडीए पार्क में मिली
Next Article
दिल्ली : तीन दिन से लापता 22 साल के युवक की लाश डीडीए पार्क में मिली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;