विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2022

'नागरिक विवादों में हस्तक्षेप न करें' हुबली हिंसा में पार्षद की गिरफ्तारी पर ओवैसी की पार्टी नेताओं को सलाह

ओवैसी ने कहा, "मैं यहां आप सभी को सलाह देने आया हूं कि किसी भी तरह की भूमि या निर्माण के मुद्दों में हस्तक्षेप न करें. खुद को नागरिक विवादों में शामिल नहीं होने दें.

'नागरिक विवादों में हस्तक्षेप न करें' हुबली हिंसा में पार्षद की गिरफ्तारी पर ओवैसी की पार्टी नेताओं को सलाह
भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में AIMIM नेता नज़ीर अहमद को गिरफ्तार किया गया है. 
हैदराबाद:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के पार्षद की गिरफ्तारी पर पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है. जिसमें असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए कहा है कि वो खुद को नागरिक विवादों में शामिल नहीं होने दें. दरअसल पार्टी के पार्षद नज़ीर अहमद होन्याल को कर्नाटक के हुबली में पथराव की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी के दो दिन बाद, पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का ये बयान आया है.

रविवार को बयान देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे कानून को अपना काम करने दें. यहां एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, "मैं यहां आप सभी को सलाह देने आया हूं कि किसी भी तरह की भूमि या निर्माण के मुद्दों में हस्तक्षेप न करें. हाल ही में, एक ऐसे क्षेत्र में भूमि विवाद छिड़ गया, संबंधित अधिकारियों द्वारा मेरी पार्टी के दो कार्यकर्ताओं को नोटिस दिया गया था. इसके बाद, मैंने उन्हें कार्यालय में बुलाया और उनसे बात की. कार्यकर्ताओं ने गलती स्वीकार कर ली है और खेद व्यक्त किया."

ये भी पढ़ें- अलग-अलग जेल में बंद किए गए हैं दंपत्ति सांसद -MLA नवनीत और रवि राणा, राजद्रोह के आरोप में हैं गिरफ्तार

एआईएमआईएम प्रमुख ने आगे कहा कि  "ऐसे परिदृश्य में, मैं आप सभी को सलाह देता हूं कि कानून को अपना काम करने दें. मैं एक बार फिर आप सभी को सूचित कर रहा हूं कि इस नागरिक विवाद में अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप न करें. हम यहां लोगों की मदद करने के लिए हैं. जनता के लिए समस्याएं पैदा न करें." अगर उनकी पार्टी का नाम खराब किया गया तो वे चुप नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा, "मैं फिर से चेतावनी दे रहा हूं, खासकर विधायकों, पार्षदों और पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके लिए कोई परेशानी पैदा करने के बजाय जनता की मदद करें."

दरअसल 16 अप्रैल को एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कर्नाटक के हुबली में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी.  23 अप्रैल को, हुबली पुलिस ने विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में नगरसेवक और एआईएमआईएम नेता नज़ीर अहमद होन्याल को गिरफ्तार किया था. इस हुबली मामले पर बोलते हुए, ओवैसी ने कहा, "ये सच है कि हमारे एआईएमआईएम पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. कांग्रेस नेताओं को भी गिरफ्तार किया गया है. हमारे विचार में, एआईएमआईएम नेता निर्दोष हैं. अदालत को फैसला करने दें."

VIDEO: NCP नेता ने गृहमंत्री को लिखी चिट्ठी, PM आवास के बाहर नमाज़, हनुमान चालीसा पाठ की मांगी इजाजत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: