विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2022

गुरुग्राम में पूर्व सैन्य अधिकारी के घर से 15 लाख का कीमती सामान चोरी, दिल्ली गया था परिवार

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल (Lieutenant general) ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके घर में चोरी 26 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे से 27 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे के बीच हुई, जब वह अपने परिवार के साथ नई दिल्ली (New Delhi) में थे.

गुरुग्राम में पूर्व सैन्य अधिकारी के घर से 15 लाख का कीमती सामान चोरी, दिल्ली गया था परिवार
रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल के सूने घर से चोरों ने 15 लाख रुपये के गहने पार कर दिए.
गुरुग्राम:

गुरुग्राम के सेक्टर-23 में चोरों ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल (Lieutenant general) के घर में सेंध लगाकर 15 लाख रुपये के जेवरात, नकदी और घड़ियां चुरा लीं. लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एच एस बेदी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उनके घर में चोरी 26 अक्टूबर को दोपहर डेढ़ बजे से 27 अक्टूबर को दोपहर एक बजे के बीच हुई जब वह अपने परिवार के साथ नई दिल्ली में थे.

बेदी ने बताया कि जब हम लौटे, तो ग्रिल सहित मेरे घर की बेडरूम की खिड़की हटाई हुई मिली और सभी अलमारियां टूटी हुई थीं. सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा, 'मेरे घर से चार लाख रुपये के चांदी के सामान, ढाई लाख रुपये के सोने के गहने, करीब साढ़े चार लाख रुपये नकद, दो लाख रुपये के हीरे के झुमके और दो लाख रुपये की लग्जरी घड़ियां गायब मिलीं. शिकायत के आधार पर पालम विहार पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 457 (घर में जबरन घुसना), 380 (घर में चोरी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली में सफर महंगा, ऑटो-टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com