- उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के कोखराज क्षेत्र का मामला
 - लड़की की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई
 - पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है
 
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के कोखराज क्षेत्र में युवती से कथित रूप से दुष्कर्म की कोशिश के बाद उसे जिंदा जला दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के छितानी का पुरवा मजरा असवां गांव निवासी मान सिंह ने मंगलवार देर रात पड़ोस में रहने वाली 14 वर्षीय एक लड़की के घर में घुसकर उससे बलात्कार की कोशिश की. उस वक्त घर में लड़की के अलावा उसकी दादी ही थी.
यह भी पढ़ें : नशे में धुत सोसाइटी के गार्ड ने रात एक बजे खुलवाया दरवाजा और करने लगा रेप की कोशिश
मिट्टी तेल डालकर लगाई आग
उन्होंने बताया कि लड़की के विरोध करने पर मान सिंह ने उस पर रसोई में रखा मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंची उसकी दादी के साथ भी आरोपी ने मारपीट की. दोनों के शोर मचाने पर आरोपी दीवार फांदकर भाग गया.
VIDEO:जोधपुर में सरपंच ने लड़की को जिंदा जलाया
 इलाज के दौरान लड़की की मौत
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि लड़की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोपी मानसिंह के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं