विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2017

उत्तर प्रदेश : 25 लाख की 840 पेटी शराब सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

आगरा पुलिस के सहयोग से पकड़े गए इन तस्करों के कब्जे से लगभग 25 लाख रुपये की 840 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.

उत्तर प्रदेश : 25 लाख की 840 पेटी शराब सहित 2 तस्कर गिरफ्तार
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
  • वाहन में सवार सतीश कुमार और हृदेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
  • लगभग 25 लाख रुपये की 840 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.
  • एसटीएफ अवनीश उर्फ अश्वनी की तलाश में जुटी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आगरा: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पंजाब के भटिंडा जिले से शराब की तस्करी कर उत्तर प्रदेश लाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को आगरा से गिरफ्तार किया है. आगरा पुलिस के सहयोग से पकड़े गए इन तस्करों के कब्जे से लगभग 25 लाख रुपये की 840 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. एसएसपी उप्र एसटीएफ अभिषेक सिंह ने मंगलवार को बताया, 'एसटीएफ की आगरा फील्ड यूनिट के उप निरीक्षक आनंद प्रकाश की टीम को खबर मिली कि अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के कुछ सदस्य अंग्रेजी शराब की खेप लेकर आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र से भगवान टॉकीज आगरा शहर की तरफ आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : 20 लाख रुपए मूल्य की नेपाली चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

इस सूचना पर टीम ने सोमवार तड़के सवा तीन बजे सिकंदरा थाना क्षेत्र में कैलाश मोड़ एनएच-2 पर सिकंदरा थाना पुलिस के साथ घेराबंदी कर ली और थोड़ी देर में आए शराब से भरे ट्रक को बल प्रयोग करते हुए पकड़ लिया.'

एसएसपी ने बताया कि साथ ही वाहन में सवार सतीश कुमार और हृदेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि बरामद शराब की डिलीवरी उन्हें आगरा के जैतपुर थाना क्षेत्र निवासी अवनीश उर्फ अश्वनी को भगवान टॉकीज चौराहे पर करनी थी.एसटीएफ अवनीश उर्फ अश्वनी की तलाश में जुटी है.

VIDEO : गोरक्षा के नाम पर कथित पशु तस्करों के साथ मुठभेड़ के मामले बढ़े​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com