उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में कुछ दिनों पहले मेरठ बाईपास के पास से एक अज्ञात युवक का गला कटा शव मिला था. पुलिस जांच में मृतक की पहचान जनपद बिजनौर के दरियापुर गांव के ऋषिपाल सैनी के रूप में हुई थी. इस मामले में पुलिस ने एक युवती सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार ऋषिपाल की हत्या उसकी पूर्व प्रेमिका ज्योति ने अपने नए प्रेमी व उसके एक दोस्त के साथ मिल कर दी थी.
ऋषिपाल का अपने ही गांव की रहने वाली ज्योति से पिछले डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन ज्योति को शोएब नामक युवक से प्रेम हो गया था. जिस कारण ज्योति ने ऋषिपाल से बात करना बंद कर दिया था. ऋषिपाल उसको अपने डेढ़ साल के संबंध का हवाला देकर बदनाम करने की धमकी देने लगा. ये बात ज्योति ने अपने प्रेमी शोएब को बताई. इसके बाद ज्योति वह उसके प्रेमी ने अपने तारिक नाम के दोस्त के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एक के बाद एक हुई मुठभेड़ में चार आतंकी हुए ढेर
योजना के अनुसार 28 सितंबर 2022 को ज्योति ने ऋषिपाल को फोन कर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बुलाया. जबकि स्वयं अपने प्रेमी शोएब के साथ अल्टो कार से तारिक के पास पहुंच गई. बाद में तीनों ही पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां ज्योति ने ऋषिपाल को अपने पास बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया.
ऋषिपाल के बेहोश होने पर उसे अल्टो कार में बैठाकर मेरठ बाईपास के पास ले गए. जहां तीनों लोगों ने मृतक ऋषिपाल की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी. शव को बाजरे के खेत में फेंक कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपी ज्योति व शोएब को चांदपुर बिजनौर से, वहीं इनके दोस्त तारिक को नोएडा सेक्टर 70 से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से घटना में इस्तेमाल लाल रंग की अल्टो कार, चाकू, चार मोबाइल फोन बरामद किए है.
VIDEO: गरबा करने के दौरान युवक की हुई मौत, अस्पताल पहुंचाने वाले पिता की सदमे में गई जान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं