उन्नाव रेप केस और 30 जुलाई को हुए हादसे की जांच के लिए सीबीआई की एक अतिरिक्त टीम बनाई गई है.
नई दिल्ली:
उन्नाव रेप केस की जांच के लिए सीबीआई ने एक अतिरिक्त टीम बनाई है. सीबीआई के मुताबिक इस टीम में 20 अधिकारी शामिल हैं. इनमें एसपी, एएसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. यह नई टीम केस की तफ़्तीश में सहयोग के लिए बनाई गई है.
टीम में शामिल पुलिस कर्मी 30 जुलाई को दर्ज एक्सीडेंट केस की जांच करेंगे. टीम लोकेशन पर है. एक सीएसएफएल की टीम भी शुक्रवार को मौके पर पहुंची और जांच की. इस केस की जांच सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर की जा रही है.
पहले से एक टीम जांच कर रही थी जिसमें पांच अधिकारियों हैं. उनको अब 20 अन्य अधिकारी मदद करेंगे. CFSL टीम में सीबीआई के ही एक्सपर्ट हैं जो अलग-अलग लोकेशन से बुलाए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं