विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2023

दिल्ली में परिवार घर के अंदर सो रहा था, मास्क लगाए लोगों ने लगा दी आग

नफीस ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पता चला कि तीन लोगों ने कुछ जवलनशील तरल पदार्थ उसके घर पर डाला और आग लगाकर फरार हो गए. 

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में युवक आग लगाते देखे गए.

नई दिल्ली:

पुलिस ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में कल देर रात तीन नकाबपोश लोगों ने एक घर में आग लगा दी. हालांकि परिवार बाल-बाल बच गया.

उत्तरपूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में ख़ौफ़नाक वारदात सामने आई है. भजनपुरा के विनय पार्क में रहने वाले नफीस देर रात अपने परिवार के साथ सो रहे थे कि अचानक घर मे आग लग गई. परिवार ने किसी तरह घर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.

नफीस ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पता चला कि तीन लोगों ने कुछ ज्वलनशील तरल पदार्थ उसके घर पर डाला और आग लगाकर फरार हो गए. 

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है.

यह भी पढ़ें-

"ऐतिहासिक क्षण" : 'गंगा विलास' क्रूज़ को लॉन्च करने के बाद पीएम मोदी के भाषण की खास बातें

"हिन्दुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा देने को लेकर राज्य सरकारों में एकमत नहीं" : SC में केंद्र सरकार

महाराष्ट्र : शिरडी जा रहे 10 लोगों की सड़क हादसे में मौत, सीएम ने की मुआवजे की घोषणा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: