"ऐतिहासिक क्षण" : 'गंगा विलास' क्रूज़ को लॉन्च करने के बाद पीएम मोदी के भाषण की खास बातें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज़ एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. गंगा नदी पर क्रूज़ सेवा की शुरुआत एक ऐतिहासिक क्षण है. यह भारत में पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत करेगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  2. भारत दुनिया के विभिन्न हिस्सों से अपने सभी पर्यटक मित्रों का स्वागत करता है. भारत में वह सब कुछ है, जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं. इसमें आपकी कल्पना से परे भी बहुत कुछ है : पीएम मोदी

  3. भारत को शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता है. इसे केवल हृदय से अनुभव किया जा सकता है. भारत ने जाति, पंथ या धर्म की परवाह किए बिना सभी के लिए अपना दिल खोल दिया है : पीएम मोदी

  4. एमवी गंगा विलास रिवर क्रूज़ 3,200 किमी से अधिक की यात्रा करेगी. इसकी देश में अंतर्देशीय जलमार्गों के विकास का एक जीवंत उदाहरण है : पीएम मोदी

  5. 24 राज्यों में 111 राष्ट्रीय जल राजमार्गों के विकास पर काम किया जा रहा है : पीएम मोदी