
Shocking Murder Case: अमेरिका के मिशिगन से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया और अदालतों में फिर से चर्चा छेड़ दी है. यह मामला 2007 का है, लेकिन 2025 में अपील खारिज होने के बाद फिर से सुर्खियों में है. यह खौफनाक वारदात लिंडा स्टर्मर नाम की महिला ने अंजाम दी थी, जिसने पहले अपने घर में आग लगाई और फिर अपने पति टॉड स्टर्मर को वैन से कुचल दिया. दोनों की शादी को 13 साल हो चुके थे, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार लिंडा का ऑफिस में एक ट्रक ड्राइवर के साथ अवैध संबंध था. पैसों और बेवफाई को लेकर अक्सर झगड़े होते रहते थे.
क्या था मामला? (michigan woman kills husband)
6 जनवरी 2007 को दोनों के बीच बड़ा झगड़ा हुआ और अगले ही दिन अचानक घर में आग लग गई. दमकलकर्मी जब पहुंचे, तो पूरा घर जल चुका था और टॉड बुरी तरह घायल अवस्था में मिले. कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई. पुलिस जांच में पता चला कि टॉड के शरीर पर पेट्रोल जैसा पदार्थ था और सिर पर गहरी चोटें थीं. सबसे चौंकाने वाला पहलू यह था कि जिस वैन से लिंडा भाग रही थी, उसके बंपर और नीचे खून के निशान मिले. पुलिस ने निष्कर्ष निकाला कि लिंडा ने खुद अपने पति को कुचल डाला था. लिंडा ने कहा कि उसने आग लगते देख वैन में भागकर जान बचाई और उसे नहीं पता था कि उसने टॉड को कुचला है.
आखिरकार खुली पोल, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद (linda sturmur case)
लेकिन पड़ोसियों ने देखा कि टॉड घर के बाहर घायल हालत में पड़े थे और बेटों ने भी अपनी मां पर शक जताया. बाद में कोर्ट में लिंडा की एक दोस्त ने गवाही दी कि, लिंडा पहले कई बार कह चुकी थी, पति से पीछा छुड़ाना है, वैन से कुचल दूंगी. 2010 में लिंडा को उम्रकैद की सजा सुनाई गई, लेकिन उसने कई बार अपील की. 2018 में मामला दोबारा खुला और 2025 में कोर्ट ने दोबारा उसे हत्या का दोषी करार दिया. अब 60 साल की लिंडा को बिना पैरोल के उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. जज ने कहा, हत्या अपने आप में भयानक है, लेकिन जो तुमने किया वो उससे कहीं ज्यादा डरावना है.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं