उत्तर प्रदेश में चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा गाजियाबाद में हुई चोरी की घटना से लगाया जा सकता है. शातिर चोर साहिबाबाद थाने के मालखाने का ताला तोड़कर लाखों का सामान लेकर चंपत हो गए. जिसमें लाखों रुपये की बैटरी समेत कीमती सामान चोरी करके ले गए हैं. बेखौफ चोर यहां जब्त की गईं दो लग्जरी कारों के पार्ट्स भी चोरी करके ले गए. घटना 19 मई की है लेकिन पुलिस ने घटना की जानकारी को दबाए रखा. कोर्ट में लंबित मामलों से जुड़े होने के कारण मालखाना इंचार्ज ने अपने थाने में ही चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
CM कमलनाथ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, यूपी के राज्यपाल ने इस जमीन मामले की जांच के लिए CM योगी से कहा
गाजियाबाद में हुई इस घटना ने पुलिस प्रशासन को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया. किसी भी थाने के माल खाने में कई सुरक्षाकर्मी मौजूद रहते हैं. ऐसे में इतनी बड़ी घटना की किसी को भनक न लगना लोगों के गले से नहीं उतर रहा है. फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है.
Video: मंदिर परसिर में प्रेमी जोड़े की सरेआम हत्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं