विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2017

उत्तर प्रदेश : पुलिसकर्मी की आंखों में मिर्ची झोंककर कैदी को छुड़ाया

कैदी के फरार होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में शहर में जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन फरार कैदी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका.

उत्तर प्रदेश : पुलिसकर्मी की आंखों में मिर्ची झोंककर कैदी को छुड़ाया
प्रतीकात्मक फोटो.
  • उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की घटना
  • कैदी को पकड़ने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान
  • अभी भी गिरफ्त से बाहर है कैदी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला जेल सेे पेशी पर आए एक कैदी को कचहरी स्थित सेशन हवालात के बाहर पुलिसकर्मी की आंख में मिर्च झोंककर दिनदहाड़े छुड़ा लिया गया. एसपी सिटी आशीष श्रीवास्तव और एएसपी रईस अख्तर ने मौके का मुआयना किया और पुलिसकर्मियों से मामले की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें : बिहार में सत्ता से बाहर होने पर RJD तिलमिलाई, लालू के समर्थकों ने डीएम, एसपी पर किया हमला

पुलिस के अनुसार, हत्या के आरोप में जेल में बंद कैदी आदित्य बिजनौर जिले के स्योहारा का रहने वाला है. उसे यहां गुरुवार को पेशी के लिए कचहरी स्थित सेशन कोर्ट लाया गया था, जहां से वह हथकड़ी सहित फरार हो गया. हत्या के मामले में बंद कैदी के फरार होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में शहर में जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन फरार कैदी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका.

यह भी पढ़ें :  चकरोड की पैमाइश करने गई प्रशासनिक टीम पर हमला, 3 गिरफ्तार

वीडियो देखें : बेंगलुरु में लूट के लिए एक चीनी नागरिक पर चाकू से हमला​



बाइक पर सवार होकर फरार हो गया
सिटी एसपी आशीष श्रीवास्तव के अनुसार, कैदी ने सिपाही को दूसरे रास्ते से चलने के लिए मजबूर किया और वहां पहले से मौजूद उसके एक परिचित व्यक्ति ने पुलिस की आंखों में मिर्च झोंकी और पास में मौजूद एक अन्य साथी की बाइक पर सवार होकर वह फरार हो गया. सिटी एसपी ने कहा कि पुलिस जल्द ही फरार कैदी को पकड़ लेगी. 


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com