तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सलेम जिले में अपने नाबालिग सहपाठी (Minor classmate) से कथित तौर पर शादी करने के आरोप में कॉलेज की 20 वर्षीय गर्भवती छात्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. किशोर अप्रैल में लापता हो गया था, तब वह नाबालिग (Minor) था और अपने से उम्र में बड़ी छात्रा के साथ रह रहा था. इसके बाद किशोर के माता- पिता ने बेटे को खोजने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई थी. इसके बाद पुलिस ने किशोर को खोज निकाला.
पुलिस ने कहा कि युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा, उस पर यौन अपराधों के खिलाफ बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं.सलेम सिटी के पुलिस आयुक्त नजमुल होदा ने कहा, "अदालत ने महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है." एक अन्य घटना में राज्य के कुड्डालोर जिले में 16 वर्षीय लड़की से शादी करने के आरोप में 17 वर्षीय लड़के को हिरासत में लिया गया है. बस स्टैंड पर खड़ी किशोरी के गले में मंगलसूत्र डालते हुए लड़के का वीडियो वायरल होने के बाद उसे हिरासत लड़के में लिया गया है. पुलिस ने लड़केके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे ऑब्जर्वेशन होम भेज दिया है.
पुलिस ने कहा, "लड़के ने कथित तौर पर लड़की के साथ यौन संबंध बनाए थे. उसका चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा. सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के आरोप में पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें :
- दिल्ली दंगों के दौरान सुर्खियां बटोरने वाले जज का ट्रांसफर अटका, पेंडिंग है फाइल
- IMF ने घटाई भारत की आर्थिक विकास दर, कहा- 2023 में कई देश देखेंगे मंदी का दौर
- 'दिल्ली सरकार RTI कानून लागू करने में नाकाम': केंद्रीय सूचना आयुक्त ने उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी
Video: मुंबई पुलिस को बच्ची चोर की तलाश, दो साल की बच्ची के सहारे मांगता है भीख
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं