झारखंड के जमशेदपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक छात्रा स्कूल में टीचर से इतनी परेशान हो गई कि उसने खुद को खत्म करने के लिए. अपने ऊपर आग लगा ली. झारखंड के जमशेदपुर में एक स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा ने कथित तौर पर एक शिक्षिका द्वारा ‘‘कपड़े उतारने के लिए मजबूर'' किए जाने के बाद खुद को आग के हवाले कर दिया. शिक्षिका को संदेह था कि छात्रा ने नकल सामग्री अपनी ड्रेस में छुपा रखी है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को उसके परिजन निकट के अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. अधिकारी के अनुसार, लड़की ने पुलिस को दिए एक बयान में आरोप लगाया कि महिला निरीक्षक ने उसे अपमानित किया और नकल सामग्री ड्रेस में छिपाने के संदेह में उसे कक्षा से सटे एक कमरे में कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया.अधिकारी ने कहा कि शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दी गई है और मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :
- जीएन साईंबाबा को बरी करने के फैसले के खिलाफ याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में विशेष सुनवाई
- परमाणु पनडुब्बी से बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण भारत की सैन्य ताकत में 'मील का पत्थर', 10 बड़ी बातें
- गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखें क्यों घोषित नहीं की गईं, चुनाव आयोग ने दिया यह जवाब..
कश्मीर में भारत 22 अक्टूबर को मनाएगा 'काला दिवस'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं