विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2017

मां काली को 'प्रसन्न' करने के लिए बेटे ने तलवार से अपनी मां का सिर काट डाला

मां काली को 'प्रसन्न' करने के लिए बेटे ने तलवार से अपनी मां का सिर काट डाला
प्रतीकात्मक चित्र
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक युवक ने संभवत: मां काली को प्रसन्न करने के इरादे से कथित रूप से अपनी मां का सिर धड़ से काटकर अलग कर दिया. यह घटना मुर्शिदाबाद जिले के बड़ाबाजार इलाके के बामू गांव में हुई. बड़ाबाजार थाने के प्रभारी सुशांत कुमार चटर्जी ने बताया कि बामू गांव के नारायण महतो (28) ने अपनी मां फूली महतो का सिर तलवार से कलम कर दिया.

पुलिस ने फूली के बड़े लड़के की शिकायत पर नारायण महतो को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी पूजापाठ और अन्य धार्मिक गतिविधियों में बहुत अधिक सक्रिय रहता था. उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है, लेकिन पूछताछ में उसकी बातों में कई विसंगतियां पाई गईं हैं.

पुलिस अफसर ने कहा, 'यह साफ नहीं है कि उसने यह अपराध क्यों किया. उसकी शादी नहीं हुई थी और इस बात को लेकर उसे अपनी मां से शिकायत थी. उसने यह भी कहा कि वह दो मांओं, एक उसकी अपनी मां और एक मां काली, के बीच में किसी एक को चुनने के लिए बाध्य था.' आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com