उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर थाना इलाके में मंगलवार को एक व्यक्ति की उसके बेटे ने डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. शिकारपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि बुलंदशहर के शिकारपुर थाना इलाके के मुफ्तीवाड़ा मोहल्ले के रहने वाले राजपाल (60) का अपने बेटे चेतन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
इसी कहासुनी को लेकर बेटे ने डंडे से अपने पिता के सिर पर कई वार कर दिए जिसमें उसके पिता की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने पिता के शव को कपड़े की गठरी में बांध दिया और कमरे में ताला लगाकर घर से फरार हो गया.
वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को घर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सीओ ने बताया कि पुलिस ने थोड़ी देर बाद ही आरोपी चेतन को गिरफ्तार कर लिया.
सीओ ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :
* दिल्ली : व्यक्ति से चार लाख रुपये की उगाही के आरोप में पूर्व पुलिसकर्मी सहित चार लोग गिरफ्तार
* पिता संग दो बेटियों का कर लिया गया था अपहरण, सड़क दुर्घटना ने बचाई जान
* मुरादाबाद में बीजेपी नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या, पूरी घटना CCTV में कैद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं