- दुबई और अन्य अलग-अलग जगह बनाए सैकड़ों टिक-टॉक वीडियो
- शाहरुख सऊदी अरब में नौकरी करता है, छुट्टी पर अपने घर आया था
- ग्रेटर नोएडा में मोबाइल लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था
टिक-टॉक का स्टार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. शाहरुख खान नाम के इस टिक टॉक स्टार को पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में गिरफ्तार किया है. टिक टॉक पर शाहरुख खान के 42 हजार फॉलोअर हैं. शाहरुख अपने तीन साथियों की मदद से ग्रेटर नोएडा में मोबाइल लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था. उसको पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. उसकी करतूतों से उसके हजारों फालोअर को झटका लगा है.
टिक-टॉक पर शाहरुख की प्रोफाइल देखकर कोई भी सोच में पड़ जाएगा कि यह कौन सा स्टार है, जिसके 42 हजार से भी ज़्यादा फॉलोअर हैं? दुबई और अन्य अलग-अलग जगह बनाए गए सैकड़ों वीडियो उसकी प्रोफाइल पर हैं. उसके वीडियो को हज़ारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है.टिक-टॉक पर धूम मचाने वाला शाहरुख़ खान नाम का स्टार वास्तव में मोबाइल लुटेरा है जिसे थाना बीटा 2 पुलिस ने उसके साथियों आशिफ, फैजान ओर मुकेश के साथ में पकड़ा है. उनके पास से पुलिस ने लूट के पांच मोबाइल 3200 रुपये समेत एक घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है.
नोएडा में टिकटोक स्टार शाहरुख खान गिरफ्तार, टिकटोक पर 42 हज़ार फॉलोवर्स हैं,पुलिस का दावा लगातार मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था pic.twitter.com/7JpdequyiP
— Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) September 4, 2019
ग्रेटर नोएडा के एसपी रणविजय सिंह के अनुसार शाहरुख खान सऊदी अरब में नौकरी करता है और छुट्टी पर अपने घर आया था. वह अपने टिक-टॉक के शौक पूरे करने के लिए ग्रेटर नोएडा में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देकर वापस बुलंदशहर चला जाता था. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

मशहूर होने की चाहत में टिक-टॉक का सहारा लेने वाला शाहरुख अपने शौक पूरे करने के लिए मोबाइल लुटेरा बना और अपना गैंग बनाकर लूट की वारदातों को अंजाम देने लगा. अब उसके कारनामे सुनकर उसके फैन हैरान हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं