विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2017

मथुरा में किताब व्यापारी से साढ़े चार लाख रुपये की लूट, पुलिस मामले की 'सच्‍चाई' जानने में जुटी

पुलिस का कहना है कि आसपास के दुकानों की सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर मौके की सच्चाई जानी जाएगी.

मथुरा में किताब व्यापारी से साढ़े चार लाख रुपये की लूट, पुलिस मामले की 'सच्‍चाई' जानने में जुटी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शुक्रवार को एक किताब व्यापारी से अज्ञात लुटेरों ने साढ़े चार लाख रुपये लूट लिए. पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए भी की गई शिकायत के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्रवण कुमार सिंह ने बताया, 'शहर कोतवाली क्षेत्र के होलीगेट इलाके में गुप्ता बुक डिपो के नाम से किताबों की दुकान चलाने वाले दिनेश गुप्ता ने पुलिस को सूचना दी कि जब वे दुकान खोल रहे थे, तभी बाइक सवार अज्ञात लुटेरे उनकी बाइक पर टंगा साढ़े चार लाख रुपयों से भरा थैला लूट ले गए'.

ये भी पढ़ें...
30 साल पहले 370 रुपये की लूट हुई, अब मिली 5 बरस की सजा
दिल्‍ली : लूट एंड स्नैचिंग प्राइवेट लिमिटेड का धंधा करने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार
बदमाशों का कहर, 2 बहनों की गला दबाकर हत्या और लूटपाट

उन्होंने बताया, 'वादी का कहना है कि वह उक्त रकम बैंक से निकाल कर लाया था. मौके पर जांच में पता चला कि दिनेश गुप्ता ने वारदात के दौरान और उसके पश्चात किसी पड़ोसी को भी कुछ नहीं बताया था. न चिल्लाए, न कथित बदमाशों का पीछा किया'. उन्होंने बताया, 'आसपास के दुकानों की सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर मौके की सच्चाई जानी जाएगी. इसके अलावा वादी व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी गई है'.



(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com