फाइल फोटो
- गलत ट्रेन में चढ़े थे सभी युवक
- स्टेशन पर नहीं रुकी ट्रेन तो लिया चेन पुलिंग का फैसला
- अंधेरे के वजह से हुआ हादसा, दूसरा युवक घायल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोटा:
चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकना कुछ युवकों को भारी पड़ा गया. घटना में एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना राजस्थान के कोटा के पास की है. पुलिस के अनुसार बुधवार देर रात पांच युवक ने कोटा से रामगंजमंडी जाने के लिए गलत ट्रेन पकड़ ली थी. उन्हें लगा था कि यह ट्रेन भी अन्य ट्रेन की तरह ही रामगंजमंडी स्टेशन पर भी रुकेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ट्रेन जब रामगंजमंडी स्टेशन से आगे निकल गई तो सभी युवकों ने उसे रोकने के लिए चेन पुलिंग करने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें: झारखंड पुलिस के जवान ने तलवार से वार कर वार्ड पार्षद को मौत के घाट उतारा
चेन पुलिंग करने के बाद युवकों को लगा कि ट्रेन के साथ चल रहे पुलिस कर्मी उन्हें पकड़ेंगे. इसी डर से वह चेन पुलिंग करते ही रेलवे ट्रैक के पास के खेत में भागने लगे. इसी दौरान रात के अंधेरे की वजह उनमें से दो युवक खेत में बने कुएं में गिर गए. पुलिस के अनुसार इनमें से एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें: बिहार में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, डॉक्टर ने जिंदा व्यक्ति को मृत बताकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना के बाद दोनों युवक के साथ भाग रहे सुनील, प्रजापति और राकेश ने इसकी सूचना पुलिस और परिवार को दी.गुरुवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पानी में डूबे युवक को बाहर निकाला. उसे बाद में पास के अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान अनिकेत के रूप में की गई है.
VIDEO: दलित युवक की मौत पर लोगों ने किया हंगामा
पुलिस ने फिलहाल उसके शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: झारखंड पुलिस के जवान ने तलवार से वार कर वार्ड पार्षद को मौत के घाट उतारा
चेन पुलिंग करने के बाद युवकों को लगा कि ट्रेन के साथ चल रहे पुलिस कर्मी उन्हें पकड़ेंगे. इसी डर से वह चेन पुलिंग करते ही रेलवे ट्रैक के पास के खेत में भागने लगे. इसी दौरान रात के अंधेरे की वजह उनमें से दो युवक खेत में बने कुएं में गिर गए. पुलिस के अनुसार इनमें से एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें: बिहार में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, डॉक्टर ने जिंदा व्यक्ति को मृत बताकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना के बाद दोनों युवक के साथ भाग रहे सुनील, प्रजापति और राकेश ने इसकी सूचना पुलिस और परिवार को दी.गुरुवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पानी में डूबे युवक को बाहर निकाला. उसे बाद में पास के अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान अनिकेत के रूप में की गई है.
VIDEO: दलित युवक की मौत पर लोगों ने किया हंगामा
पुलिस ने फिलहाल उसके शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं