विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2017

छात्रा का यौन उत्पीड़न करने पर पीटी शिक्षक गिरफ्तार

गांव के लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, पुलिस ने 40 वर्षीय शिक्षक प्रभु को गिरफ्तार कर लिया

छात्रा का यौन उत्पीड़न करने पर पीटी शिक्षक गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
इरोड (तमिलनाडु): तमिलनाडु में इरोड जिले के उच्चर माध्यमिक विद्यालय के एक अध्यापक को आठवीं कक्षा की छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आज यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि जिले में भवानी के नजदीक अम्मापेट के स्कूल के 40 वर्षीय प्रभु को कल गिरफ्तार किया गया. इससे एक दिन पहले छात्रा के माता-पिता के साथ गांव के करीब 200 निवासियों ने उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा विभाग की सिफारिश पर कल शाम स्कूल अधिकारियों ने उसे निलंबित कर दिया.

यह भी पढ़ें : हाई कोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर को यौन उत्पीड़न के आरोप से मुक्त किया

छात्रा स्कूल की कबड्डी टीम में है और जब छह अगस्त को वह और अन्य खिलाड़ी त्रिपुरा में एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे तो शिक्षक ने बस में छात्रा से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया. घर लौट कर छात्रा ने अपने माता पिता को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

VIDEO : बच्ची को उत्पीड़न

प्रभु को कल गिरफ्तार किया गया और उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
महिला के घर में जबरन घुसा BJP का नगर सेवक, छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार
छात्रा का यौन उत्पीड़न करने पर पीटी शिक्षक गिरफ्तार
रेलवे स्टेशन पर 840 कैन विदेशी बीयर के साथ पकड़ी गई नाइजीरियाई महिला
Next Article
रेलवे स्टेशन पर 840 कैन विदेशी बीयर के साथ पकड़ी गई नाइजीरियाई महिला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com