
द्युम्न ठाकुर गले में चाकू के दो घाव थे, जिसमें से एक घाव काफी गहरा था. (फाइल फोटो)
खास बातें
- गुरुग्राम के रयान स्कूल के टॉयलेट में हुई थी पद्युम्न ठाकुर की हत्या
- सात साल के बच्चे की हत्या के बाद के CCTV फुटेज पुलिस को मिले
- बस कंडक्टर अशोक कुमार पर है प्रद्युम्न की हत्या का आरोप
गुरुग्राम के रयान इंटरनेशल स्कूल में सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के बाद के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं. प्रद्युम्न की स्कूल के टॉयलेट में नृशंसतापूर्वक गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. गुरुग्राम पुलिस ने NDTV को बताया कि टॉयलेट के बाहर लगाए गए कैमरे से उसे ये फुटेज हासिल हुई है. पुलिस के अनुसाार, फुटेज में प्रद्युम्न को टॉयलेट में प्रवेश करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है. इसके कुछ मिनट बाद बस कंडक्टर अशोक कुमार टॉयलेट पहुंचा है. कुछ मिनटों के बाद खून से लथपथ प्रद्युम्न घिसटते हुए टॉयलेट से बाहर आता दिखाई देर रहा है. अशोक कुमार पर ही प्रद्युम्न की हत्या का आरोप है. वह वॉशरूम के दरवाजे के पास लड़खड़ाकर गिर जाता है. इससे दीवार खून से सन जाती है.
यह भी पढ़ें :रयान स्कूल में बच्चे की हत्या पर रेणुका शहाणे की फेसबुक पर भावुक अपील
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सात वर्षीय प्रद्युम्न की मौत कुछ ही मिनटों में बड़ी मात्रा में खून बहने के कारण हो गई थी. उसे गले में चाकू के दो घाव थे, इनमें से एक घाव काफी गहरा और गंभीर था. उससे उसकी सांस लेने वाली नली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और इसी कारण वह मदद के लिए चिल्ला नहीं सका था. पुलिस के मुताबिक, मामले में गिरफ्तार किए गए बस कंडक्टर अशोक ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. पुलिस की जानकारी के अनुसार, अशोक ने बताया है कि उसने बच्चे को यौन हमले का शिकार बनापने की कोशिश की थी, इसका विरोध करने पर उसने बच्चे की हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें :रयान स्कूल में बच्चे की हत्या, पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में दुराचार नहीं होने की बात
स्कूल में घटना के समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रद्युम्न को टॉयलेट के बाहर खून से लथपथ मिलने के बाद अशोक ही बच्चे को अस्पताल पहुंचाने के लिए कार तक लेकर गया. बाद में वापस लौटकर उसने खून से सनी अपनी शर्ट को धोया था. शुक्रवार को हुई इस घटना के समय स्कूल में मौजूद एक अभिभावक सुभाष गर्ग ने कहा कि खून देखकर उसे नफरत होती है.
रयान स्कूल में हत्या के बाद क्या कहना है डरे हुए माता-पिता का...
गर्ग के अनुसार, अशोक घटना के बाद भागा नहीं था और न ही उसके चेहरे पर घबराहट या डर के कोई भाव थे. उधर, आरोप कंडक्टर के सहयोगी बस ड्राइवर सुभाष राघव ने दावा किया कि अशोक को 'बलि का बकरा' बनाया जा रहा है. यहां तक कि प्रद्युम्न के पिता वरुण ने पुलिस के दावे पर सवाल उठाते हुए मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.