विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2023

कंझावला मामले में आया नया सीसीटीवी वीडियो : रोहिणी सेक्टर 1 से ऑटो में बैठकर भागे थे आरोपी

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 4 बजकर 33 मिनट पर गाड़ी आती है. बलेनो के ड्राइविंग सीट से दीपक, ड्राइवर की बगल वाली सीट से छोटे हाइट का मनोज मित्तल उतरता है. बाकी 3 पीछे वाली सीट से उतरते हैं.

कंझावला मामले में एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

कंझावला मामले में एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में अंजलि को कार से घसीटने के बाद एक जगह आरोपी बलेनो कार को रोकते हैं और कार से उतरकर ऑटो में बैठकर फरार हो जाते हैं. 

यह वीडियो दुर्घटना के दिन सुबह 4:33 मिनट का है. कंझावला में गाड़ी से अंजलि की बॉडी हटाने के बाद सभी आरोपी गाड़ी के मालिक आशुतोष को गाड़ी देने रोहिणी सेक्टर 1 पहुंचते हैं. 

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 4 बजकर 33 मिनट पर गाड़ी आती है. बलेनो के ड्राइविंग सीट से दीपक, ड्राइवर की बगल वाली सीट से छोटे हाइट का मनोज मित्तल उतरता है. बाकी 3 पीछे वाली सीट से उतरते हैं.

यहां पहले से आशुतोष और कुछ लड़के खड़े थे, जिन्हें फोन पर इन आरोपियों ने बता दिया था कि एक्सीडेंट हुआ है. इनके फरार होने के लिए पहले से एक ऑटो खड़ा किया गया था. कैमरे से आरोपी आते हैं और गाड़ी से उतरते है. फिर ऑटो में बैठकर फरार हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें-

"ऐसा लगा डॉग या कोई बच्चा फंसा हुआ है" : कंझावला मामले के पहले चश्मदीद रोहित

"अंजलि की दोस्त निधि पर धारा 302 लगनी चाहिए" : कंझावला मामले में पीड़ित परिवार की मांग

कंझावला केस में NDTV का बड़ा खुलासा: "युवती के शव को गिराने के लिए कार से 4 से ज्यादा बार लिया यू-टर्न.."- सूत्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com