विज्ञापन

मुंबई की बेस्ट बस में महिला से छेड़छाड़, पुलिस ने 24 घंटे में 30 से अधिक CCTV फुटेज खंगाल आरोपी को दबोचा

बस में पीड़िता के पीछे खड़ा एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू की और उनके प्राइवेट पार्ट्स को भी छूने की कोशिश की.

मुंबई की बेस्ट बस में महिला से छेड़छाड़, पुलिस ने 24 घंटे में 30 से अधिक CCTV फुटेज खंगाल आरोपी को दबोचा
मुंबई:

मुंबई की एक 26 वर्षीय महिला के साथ चलती BEST बस में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. घटना के बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 30 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना 10 अप्रैल की सुबह करीब 10 बजे हुई, जब पीड़िता BEST बस (रूट नंबर 167) से प्रभादेवी से वर्ली के कुरने चौक की ओर यात्रा कर रही थी.

महिला की शिकायत पर तुरंत एक्शन में आई पुलिस

बस में पीड़िता के पीछे खड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू की और प्राइवेट पार्ट्स को भी टच किया. घटना के बाद पीड़िता तुरंत पुलिस के पास नहीं जा सकीं, लेकिन 16 अप्रैल को उन्होंने वर्ली पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई. मुंबई पुलिस के डीसीपी (जोन 3) दत्तात्रय काम्बले ने बताया, "शिकायत मिलते ही हमने तत्काल FIR दर्ज की और जांच शुरू कर दी."

पुलिस ने खंगाली 30 से ज्यादा CCTV फुटेज

इस मामले में क्राइम ब्रांच की यूनिट 3 ने एक विशेष टीम गठित की, जिसने बस में चढ़ने, उतरने और उसके बाद आरोपी के रास्तों से जुड़े सभी स्थानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली. BEST बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक व्यक्ति पीड़िता के पीछे खड़ा दिखाई दिया.  पीड़िता ने फुटेज में दिख रहे व्यक्ति की पहचान छेड़छाड़ करने वाले के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने वर्ली क्षेत्र में लगभग 25 स्थानों की सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पता चला कि आरोपी वर्ली की ग्रेट शिप कंपनी में काम करता हैय.

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा. पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 31 वर्षीय इरफान हुसेन शेख के रूप में हुई, जो बांद्रा के खेरवाड़ी का निवासी है. मेडिकल जांच के बाद उसे आगे की कार्रवाई के लिए वर्ली पुलिस स्टेशन भेज दिया गया. पुलिस ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए अपनी तकनीकी और जांच टीम की सराहना की. यह मामला शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठाता है, लेकिन पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई ने लोगों में भरोसा जगाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: