एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने चोरी के 11 आईफोन एक्स बरामद किए
मुंबई:
मुंबई सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से हाल ही में रिलीज हुए आईफोन एक्स के 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
बेटी को करना था गिफ्ट, तो iPhone 8 प्लस खरीदने सिंगापुर पहुंच गया शख्स
सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया कि भावेश विरानी नामक व्यक्ति कल रात हॉन्गकॉन्ग से यहां लौटा था और उसके सामान की तालाशी के दौरान आईफोन-एक्स बरामद किए गए.
VIDEO- iphone वापस आ गया है...
अधिकारी ने बताया, “हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि वह इतने सारे फोन क्यों लेकर जा रहा था और कहीं इसके पीछे कोई गिरोह तो नहीं है.” आईफोन एक्स भारत में 3 तारीख को लॉन्च हुआ था और प्रत्येक फोन की कीमत 90 हजार से एक लाख रुपये के बीच है.
बेटी को करना था गिफ्ट, तो iPhone 8 प्लस खरीदने सिंगापुर पहुंच गया शख्स
सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया कि भावेश विरानी नामक व्यक्ति कल रात हॉन्गकॉन्ग से यहां लौटा था और उसके सामान की तालाशी के दौरान आईफोन-एक्स बरामद किए गए.
VIDEO- iphone वापस आ गया है...
अधिकारी ने बताया, “हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि वह इतने सारे फोन क्यों लेकर जा रहा था और कहीं इसके पीछे कोई गिरोह तो नहीं है.” आईफोन एक्स भारत में 3 तारीख को लॉन्च हुआ था और प्रत्येक फोन की कीमत 90 हजार से एक लाख रुपये के बीच है.