
मेरठ के सौरभ मर्डर केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल संग मिलकर जिस बेरहमी से अपने पति सौरभ का कत्ल किया, उसके बारे में सुनकर ही लोगों की रूप कांप जा रही है. अब मुस्कान और उसके प्रेमी से पूछताछ में इस मामले से जुड़े और भी खौफनाक सच सामने आ रहे हैं. कल ही मालूम हुआ कि सौरभ राजपूत की हत्या के लिए जेल में बंद उसकी पत्नी और उसका प्रेमी मादक पदार्थ नहीं मिलने के कारण बेचैन दिख रहे हैं और उनकी नींद तक हराम हो गई है. अब इस मामले में एक और सच सामने आया है.

मुस्कान और साहिल दोनों खरीद रहे थे शराब की 2 बोतल
अब ये खुलासा हुआ है कि कत्ल के बाद कसौल जाते हुए और वहां रहते हुए मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल रोजाना 2 बोतल शराब खरीदते थे. मृतक सौरभ ने मुस्कान और अपने भाई के एकाउंट में एक खास वजह से पैसे भी ट्रांसफर किए थे. जिसमें से 80 हजार मुस्कान औक 1 लाख रुपए अपने भाई के एकाउंट में ट्रांसफ़र किए. असल में सौरभ को इस बात का डर था कि उसका एकाउंट सीज हो सकता है. मेरठ पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सौरभ जब लंदन में था उसका एक दोस्त साइबर फ्रॉड के काम मे शामिल हो गया था. सौरभ के दोस्त के एकाउंट में साइबर फ्रॉड के जरिए कुछ पैसे आए थे और सौरभ के दोस्त ने कुछ पैसे सौरभ के एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे.

मेरठ मर्डर केस के बारे में जानिए
- मुस्कान ने साहिल संग मिलकर 3 मार्च को की पति सौरभ राजपूत की हत्या
- शव के टुकड़े-टुकड़े कर सीमेंट से ड्रम में बंद किया
- फिर मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश की छुट्टी मनाने चले गए
- दोनों पीड़ित परिवार को अपने फोन से मैसेज भेजकर गुमराह करते रहे
- 18 मार्च को मुस्कान ने अपनी मां के सामने अपराध कबूल किया
- मुस्कान और साहिल को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया
- मुस्कान और साहिल मेरठ की जेल में बंद हैं
ये भी पढ़ें : सौरभ की हत्या के लिए 1 हफ्ते से रिहर्सल कर रही थी मुस्कान! हैरान कर रहा यह 'कातिल' प्लान
सौरभ के अकाउंट में साइबर फ्रॉड से आए पैसे
सौरभ को जब इस बात की जानकारी लगी कि उसके एकाउंट में साइबर फ्रॉड के पैसे आए है तो उसने एकाउंट से 80 हजार रुपए मुस्कान और 1 लाख अपने भाई के एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे. बैंक स्टेटमेंट्स से ये सब जानकारी पुलिस ने जुटाई है. सौरभ के एक एकाउंट में 6 लाख रुपए है. सौरभ हर महीने मात्र 10 हजार रुपए खर्चे के लिए मुस्कान को भेजा करता था इस बात से भी मुस्कान बेहद नाराज़ थी क्योकि दस हजार रुपए घर के खर्चो में खत्म हो जाया करते थे और नशे के लिए उसको कही और से पैसे अरेंज करने पड़ते थे.

मर्डर के बाद सौरभ का मोबाइल ले गई मुस्कान
हत्या के बाद जब सौरभ और मुस्कान कसोल गए तो हत्या के बाद मुस्कान सौरभ का मोबाइल फोन अपने साथ ले गई थी. मोबाइल साथ के जाने के पीछे मकसद था एक तो सौरभ की लोकेशन उसके साथ नजर आए और सौरभ के फोन के यूपीआई यानी सौरभ के एकाउंट से ही सारा खर्चा किया गया. सूत्रों के मुताबिक मुस्कान और साहिल डेली 2 बोतल शराब खरीदा करते थे, 2 बोतल शराब रोज पी जाती थी. इसके अलावा नशे के लिए जो भी खर्चा होता था वो सौरभ के एकाउंट से यूपीआई से ही किया जाता था. कैश में कोई खरीदारी मुस्कान और साहिल ने नही की थी.
ये भी पढ़ें : मुस्कान और साहिल को मेरठ जेल में क्या काम मिला, सुबह-सुबह क्या करते हैं? जानिए पूरा रूटीन

पुलिस की जांच कहां तक पहुंची
फिलहाल एकाउंट के ट्रांजेक्शन, टैक्सी के लिए टैक्सी ड्राइवर को ट्रांजेक्शन, सौरभ के एकाउंट में 6 लाख रुपए, मुस्कान के एकाउंट्स की जांच मेरठ पुलिस कर रही है. ड्रम, दवाई, चाकू, सीमेंट, ब्लीचिंग पाउडर सब कुछ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से ही खरीदा गया था. एकाउंट के जरिए पता लगाया जा रहा है कि हत्या से पहले और हत्या के बाद मुस्कान ने सौरभ के फोन से कहां- कहां पेमेंट की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं