विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2017

हेलमेट पहनकर अपने 90 साल के नाना को आया था लूटने, पड़ोसियों ने धर दबोचा

आरोपी हेलमेट पहने हुए था और उसके हाथ में नकली बंदूक थी. बुजुर्ग के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया.

हेलमेट पहनकर अपने 90 साल के नाना को आया था लूटने, पड़ोसियों ने धर दबोचा
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में अपने एक साथी के साथ मिलकर अपने नाना को कथित तौर पर लूटने का प्रयास करने वाले 21-वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार की है. 90-वर्षीय नरामलाल मिगलानी के घर एक व्यक्ति गैस के पाइप की जांच करने आया था. मिगलानी जैसे ही उसे रसोई में ले गए, उन्हें दूसरे कमरे से अपनी पत्नी शकुंतला की चीख सुनाई दी. उन पर हेलमेट पहने एक व्यक्ति ने पिस्तौल तान रखी थी.

बुजुर्ग ने शोर मचा दिया जिसे सुनकर पड़ोसी आ गए और उन्होंने बदमाशों को पकड़ लिया. हेलमेट हटाने पर उन्होंने देखा कि वह व्यक्ति उनका नाती रजत था, जिसने नकली बंदूक ले रखी थी. बुजुर्ग ने हाल में एक संपत्ति बेची थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com