विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2023

केरल के त्रिशूर में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, कैमरे में कैद हुई घटना

एक हफ्ते के अंदर ही सहर की तबीयत खराब हो गई और दोपहर (मंगलवार) को उसका निधन हो गया. उसे इलाज के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था.

केरल के त्रिशूर में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, कैमरे में कैद हुई घटना
पीटने के बाद, सहर घर चला गया.
त्रिशूर:

एक 33 वर्षीय निजी बस चालक, जिसे हाल ही में लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर पीटा था, उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामले में अब तक आठ आरोपियों की पहचान की है. घटना 18 फरवरी को हुई और 21 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. मृतका की पहचान सहर के रूप में हुई है.

हमले का कथित वीडियो भी सामने आया है. दरअसल पास के एक मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में सहर को रात में अपनी महिला मित्र के घर से निकलते हुए देखा गया. इस दौरान कुछ लोगों उससे पूछताछ करते हुए भी दिखे.

ये भी पढ़ें- नशीले पदार्थ का सेवन करने के बाद वाहन नहीं चलायें: होली की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस का संदेश

पुलिस के अनुसार इन लोगों ने उसे खूब मारा. पीटने के बाद, सहर घर चला गया. अगली सुबह, अत्यधिक दर्द के बाद, उसे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.  एक हफ्ते के अंदर ही सहर की तबीयत खराब हो गई थी और दोपहर (मंगलवार) को उसका निधन हो गया. उसे इलाज के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com