पीटने के बाद, सहर घर चला गया.
त्रिशूर: एक 33 वर्षीय निजी बस चालक, जिसे हाल ही में लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर पीटा था, उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामले में अब तक आठ आरोपियों की पहचान की है. घटना 18 फरवरी को हुई और 21 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. मृतका की पहचान सहर के रूप में हुई है.
हमले का कथित वीडियो भी सामने आया है. दरअसल पास के एक मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में सहर को रात में अपनी महिला मित्र के घर से निकलते हुए देखा गया. इस दौरान कुछ लोगों उससे पूछताछ करते हुए भी दिखे.