विज्ञापन

राजधानी दिल्ली में बेखौफ अपराधी! कहीं चाकू से गोदा तो कहीं पेचकस से कर दी हत्या

दिल्ली में एक ही रात में तीन अलग-अलग में युवकों की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने अभी तक अलग-अलग मामलों में कई आरोपियों को गिरफ्तारी भी की है.

राजधानी दिल्ली में बेखौफ अपराधी! कहीं चाकू से गोदा तो कहीं पेचकस से कर दी हत्या
दिल्ली में अपराधियों को हौसले बुलंद, एक रात में तीन अलग-अलग जगह हुई हत्याएं
नई दिल्ली:

दिल्ली में इन दिनों बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि गुरुवार की रात को अलग-अलग इलाकों में तीन हत्याओं को अंजाम दिया गया. कहीं युवक की चाकू गोदकर हत्या की गई तो कहीं पेचकेस की मदद से हत्या को अंजाम दिया गया. पहली घटना सेंट्रल दिल्ली के नबी करीम इलाके की है जहां एक शक्स की पेचकस से हत्या कर दी गई. जबकि दूसरी घटना आनंद पर्वत की बताई जा रही है. जहां कुछ लड़कों ने एक 24 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. 

पुलिस के अनुसार सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत थाना क्षेत्र की पंजाबी बस्ती गली नंबर 2 में रात करीब 1:30 बजे एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 24 वर्षीय आशीष के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि अन्य की तलाश जारी है.मृतक की मां का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई है.

उन्होंने बताया कि हत्या में चार से पांच लोग शामिल थे,जो रात को घर के बाहर शराब पी रहे थे. मां का कहना है कि पुलिस उन्हें सही जानकारी नहीं दे रही और उन्हें दूसरी जगह की सीसीटीवी फुटेज दिखाई जा रही है,जबकि आरोपी आशीष के घर के ठीक सामने जमा थे.परिवार का यह भी दावा है कि डेढ़ साल पहले आशीष का विवाद इसी गली में रहने वाले राम नामक युवक से हुआ था और तभी से तनाव बना हुआ थ. परिवार का सवाल है कि आखिर रात को ऐसा क्या हुआ कि आशीष की चाकू मारकर हत्या कर दी गई ? फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

सीलमपुर में भी युवक की चाकू घोंपकर हत्या 

गुरुवार को दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. इस हत्या को लेकर सीलमपुर में बवाल की स्थिति बनती नजर आ रही है. हत्या के बाद से यहां पलायन के पोस्ट लेकर हिंदुओं का प्रदर्शन भी हो रहा है. चाकू घोंपने की घटना की सूचना सीलमपुर थाने को मिली थी. इसके बाद लड़के को तुरंत इलाज के लिए जेपीसी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, डॉक्टरों की पूरी कोशिश के बावजूद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद, गहन जांच के लिए क्राइम टीम को मौके पर भेजा गया. सीलमपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें तैनात की हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com