बेंगलुरु: कर्नाटक के उडुपी जिले में एक कॉलेज छात्रा का कथित रूप से उत्पीड़न करने के आरोप में एक व्यक्ति के चेहरे पर थप्पड़ मारा गया और सार्वजनिक रूप से चप्पलों से उसकी पिटाई की गई. घटनास्थल से शूट किए गए घटना के वीडियो में दिखाया गया है कि आदमी स्थानीय लोगों से उसे जाने देने का अनुरोध कर रहा है. लड़की ने उसके सिर और चेहरे पर कई बार चप्पल मारी.