कर्नाटक : कॉलेज जा रही छात्रा का कथित तौर पर पीछा करने वाले शख्स की चप्पल से पिटाई

स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार की सुबह जब लड़की अपने छात्रावास से कॉलेज जा रही थी तो उस व्यक्ति ने लड़की का पीछा किया और उसे परेशान किया. 

कर्नाटक : कॉलेज जा रही छात्रा का कथित तौर पर पीछा करने वाले शख्स की चप्पल से पिटाई

बेंगलुरु:

कर्नाटक के उडुपी जिले में एक कॉलेज छात्रा का कथित रूप से उत्पीड़न करने के आरोप में एक व्यक्ति के चेहरे पर थप्पड़ मारा गया और सार्वजनिक रूप से चप्पलों से उसकी पिटाई की गई. घटनास्थल से शूट किए गए घटना के वीडियो में दिखाया गया है कि आदमी स्थानीय लोगों से उसे जाने देने का अनुरोध कर रहा है. लड़की ने उसके सिर और चेहरे पर कई बार चप्पल मारी.

हालांकि इस दौरान शख्स ने किसी तरह का पलटवार करने का कोई प्रयास नहीं किया है और ग्रामीणों के हमले का सामना करना करता रहा. स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार की सुबह जब लड़की अपने छात्रावास से कॉलेज जा रही थी तो उस व्यक्ति ने लड़की का पीछा किया और उसे परेशान किया. कॉलेज के छात्र द्वारा अलार्म बजाने और स्थानीय निवासियों को सतर्क करने के बाद उसे पकड़ा गया. बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में सुरेंद्र सोलंकी की हत्या के आरोपी नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें : हैदराबाद में मंदिर के पुजारी ने की अपनी प्रेमिका की हत्‍या, मेनहॉल में शव को लगाया ठिकाने