विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2024

झारखंड: तेजाब हमले में तीन महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल

साहिबगंज के उपायुक्त हेमंत सती ने संवाददाताओं से कहा, 'बुधवार सुबह तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रथम दृष्टया, यह जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है.'

झारखंड: तेजाब हमले में तीन महिलाओं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर
साहिबगंज (झारखंड):

झारखंड के साहिबगंज जिले में बुधवार तड़के एक परिवार पर तेजाब से हमला किया गया जिससे तीन महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि हमले के समय परिवार के सभी चार सदस्य सो रहे थे. उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की उम्र 15 से 60 साल के बीच है.

उन्होंने बताया कि यह घटना राजमहल थाना क्षेत्र के एक निर्माणाधीन मार्केट कॉम्प्लेक्स की छत पर हुई, जहां परिवार के चार सदस्य मंगलवार रात सो रहे थे.

साहिबगंज के उपायुक्त हेमंत सती ने संवाददाताओं से कहा, 'बुधवार सुबह तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रथम दृष्टया, यह जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है.'

उन्होंने कहा कि सभी घायलों को राजमहल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया. राजमहल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- 
JEE Mains Result: एनटीए ने जारी किया जेईई-मेन का परिणाम, 56 परीक्षार्थियों को 100% स्कोर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com