विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2022

जयपुर में कल से शुरू होगा 'इंवेस्ट राजस्थान समिट', देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपति होंगे शामिल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी) में निवेश सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.

जयपुर में कल से शुरू होगा 'इंवेस्ट राजस्थान समिट', देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपति होंगे शामिल
इस सम्मेलन में देश विदेश के लगभग 3000 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे.
जयपुर:

जयपुर में सात और आठ अक्टूबर को आयोजित होने वाले ‘इंवेस्ट राजस्थान समिट' के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस निवेश सम्मेलन में देश-विदेश के शीर्ष उद्योगपति शामिल होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी) में निवेश सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.

अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) वीनू गुप्ता ने बताया कि उद्योगपति एल एन मित्तल (आर्सेलर मित्तल समूह), गौतम अडाणी (अडाणी समूह), सी के बिड़ला (सी के बिड़ला समूह), पुनीत चटवाल (इंडियन होटल्स कंपनी), प्रवीर सिन्हा (टाटा पावर कम्पनी लि.), कमल बाली (वोल्वो समूह), अजय श्रीराम (डीसीएम श्रीराम), अनिल अग्रवाल (वेदांता समूह), बी संथानम (सेंट गोबेन) तथा संजीव पुरी (आईटीसी) ने सम्मेलन में आने की सहमति दी है. उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में देश विदेश के लगभग 3000 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे.

ये भी पढ़ें- Video: केबीसी 14 के सेट पर अभिषेक बच्चन ने किया कुछ ऐसा, बिग बी की आंखों में आ गए आसूं

गुप्ता ने कहा कि 'इंवेस्ट राजस्थान समिट' से पहले पिछले साल (2021) नवंबर से इस साल सितंबर तक अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर रोड शो आयोजित किये थे. उन्होंने कहा कि सात अक्टूबर को सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में कुछ प्रमुख एमओयू/एलओआई का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा. सम्मेलन के दौरान किसी नए एमओयू या एलओआई पर हस्ताक्षर नहीं होंगे. निवेश सम्मेलन के तहत आठ अक्टूबर को एमएसएमई सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

VIDEO: दुर्गा पूजा पंडाल में दिखीं रानी मुखर्जी, तनीषा और शरबानी मुखर्जी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com