उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बिना हाथ धोए भोजन छूने पर एक दलित युवक पर चार युवकों ने त्रिशूल से हमला कर दिया. यह घटना शनिवार रात डोक्टी गांव में हुई, जहां एक 'भंडारा' हो रहा था और पूरे गांव को समारोह में आमंत्रित किया गया था.कोयला की दुकान में काम करने वाला 30 वर्षीय उपेंद्र राम सीधे दुकान से भंडारे में पहुंचा और उसके हाथों पर कोयले की कालिख लगी हुई थी. जैसे ही उसने अपने लिए खाना उठाया, चारों युवकों ने बिना हाथ धोए भोजन लेने पर आपत्ति जताई. बहसबाजी के बाद मारपीट हो गई और गर्म चिमटे से उस पर हमला किया गया.
वेलेंटाइन डे पर छात्रा ने फोन कर सहपाठी को घर बुलाया, परिजनों ने मर्डर कर शव नहर में फेंका
जैसे ही राम जमीन पर गिरा, उनमें से एक युवक ने एक त्रिशूल उठाया और उस पर हमला कर दिया. राम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है और आरोपी को गिरफ्तार नहीं की गई है.एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
VIDEO: सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन मिलेगा, SC ने केंद्र को लगाई फटकार