विज्ञापन

14 ठिकानों पर छापा, 10 संपत्तियों के डॉक्‍यूमेंट सीज... छांगुर बाबा के ठिकानों पर ED की रेड में मिले अहम सुराग

छांगुर बाबा धर्मांतरण रैकेट मामले में ईडी ने आज बड़ा खुलासा किया है. ED ने 14 लोकेशन पर सर्च किया. इस दौरान बाबा के राजदार नवीन के करीबी शहजाद शेख के मोबाइल फोन से ईडी को एक बड़ा सुराग मिला है.

  • प्रवर्तन निदेशालय ने छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी कर धर्मांतरण रैकेट में विदेशी मुद्रा के इस्तेमाल के सबूत जुटाए हैं.
  • छापेमारी के दौरान शहजाद शेख के मोबाइल फोन से क्रोएशिया कुना करेंसी की फोटो मिली, जिससे विदेशी लेनदेन की संभावना सामने आई है.
  • ईडी ने छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों की दस संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनकी कुल बाजार कीमत लगभग चालीस करोड़ रुपये है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने छापेमारी की. छांगुर बाबा धर्मांतरण रैकेट मामले में ईडी को कई बड़े सुराग मिले हैं. छापेमारी के दौरान ईडी को बाबा के राजदार नवीन के करीबी शहजाद शेख का मोबाइल फोन मिला है, जिसके बाद ईडी को शक है कि धर्मांतरण रैकेट में फॉरेन करेंसी का भी इस्तेमाल हुआ है. साथ ही ईडी ने छांगुर बाबा की 10 संपत्तियों के डॉक्यूमेंट सीज किए हैं. उधर, यूपी एटीएस को छांगुर गैंग के रशीद नाम के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

छांगुर बाबा धर्मांतरण रैकेट मामले में ईडी ने आज बड़ा खुलासा किया है. ED ने 14 लोकेशन पर सर्च किया. इस दौरान बाबा के राजदार नवीन के करीबी शहजाद शेख के मोबाइल फोन से ईडी को एक बड़ा सुराग मिला है. शहजाद शेख के मोबाइल फोन से ईडी को क्रोएशिया कुना करेंसी का एक फोटो मिला है, जिससे यह जाहिर होता है कि कैसे विदेशों तक धर्मांतरण का रैकेट काम कर रहा था. अब ईडी मोबाइल फोन का डाटा खंगालने में जुटी है. 

10 संपत्तियों के डॉक्यूमेंट सीज

ED ने छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों की 10 संपत्तियों के डॉक्यूमेंट सीज कर लिए हैं. दो से तीन हफ्ते में इन सभी संपत्तियों को अटैच किया जाएगा. इन संपत्तियों में बाबा का घर और उसके बेटे का घर भी शामिल है. साथ ही बाबा के राजदार नवीन और नीतू की प्रॉपर्टी भी शामिल है. इन संपत्तियों की मौजूदा मार्केट वैल्‍यू 40 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

फिलहाल ईडी ने इस मामले में उत्तर प्रदेश और मुंबई में कुछ जगहों पर सर्च किया है. सर्च में बाबा और उसके सहयोगियों के प्रॉपर्टी के काफी डॉक्‍यूमेंट बरामद किए गए हैं.

ये हैं संपत्तियां 

संपत्ति का विवरण: गाटा संख्या 303, ग्राम चांद औलिया, मधपुर, उतरौला (3 बीघा कृषि भूमि)

बिक्रीकर्ता: अफसर अली और इक्तिदा खान

खरीददार: नवीन रोहरा

कीमत: 65 लाख रुपये

खरीद वर्ष: 2021

संपत्ति का विवरण: मौजा सुभाष नगर, वार्ड नंबर 7, उतरौला, बलरामपुर (9000 वर्ग फीट)

बिक्रीकर्ता: वसीम अहमद, शमीम मलिक, मलिक अली अहमद

खरीददार: नीतू रोहरा

कीमत: 64 लाख रुपये

खरीद वर्ष: 2021

संपत्ति का विवरण: गाटा संख्या 337, ग्राम मधपुर, उतरौला (5 बीघा कृषि भूमि)

बिक्रीकर्ता: दुर्गेश कुमार, संतोष कुमार

खरीददार: नीतू रोहरा

कीमत: 1.25 करोड़ रुपये

खरीद वर्ष: 2020

संपत्ति का विवरण: गाटा संख्या 103, लालगंज, उतरौला (1250 वर्ग फीट आवासीय प्लॉट)

बिक्रीकर्ता: शहजाद शेख

खरीददार: नीतू रोहरा

कीमत: 1.15 करोड़ रुपये

खरीद वर्ष: 2021

संपत्ति का विवरण: ग्राम मधपुर, उतरौला (3 बीघा कृषि भूमि)

बिक्रीकर्ता: जुम्मन खान

खरीददार: नवीन रोहरा

कीमत: 42 लाख रुपये

खरीद वर्ष: 2021

संपत्ति का विवरण: महबूब का मकान, ग्राम मधपुर, बलरामपुर (5400 वर्ग फीट)

बाजार मूल्य: 1.4 करोड़ रुपये (अनुमानित)

संपत्ति का विवरण: बाबा ताजुद्दीन आसवी बुटीक, मोहल्ला सुभाष नगर, उतरौला (2200 वर्ग फीट)

बाजार मूल्य: 1 करोड़ रुपये (अनुमानित)

संपत्ति का विवरण: आसिपिया हसनी हुसैनी कलेक्शन, धुसवा टैक्सी स्टैंड, लालगंज रोड, उतरौला (2400 वर्ग फीट)

बाजार मूल्य: 1.2 करोड़ रुपये (अनुमानित)

संपत्ति का विवरण: नवीन रोहरा का मकान, ग्राम मधपुर, बलरामपुर

बाजार मूल्य: 2 करोड़ रुपये (अनुमानित)

संपत्ति का विवरण: छंगुर बाबा का मकान, रेहा माफी, उतरौला (3000 वर्ग फीट)

बाजार मूल्य: 40 लाख रुपये (अनुमानित)

कुल मूल्य: 10.11 करोड़ रुपये (अनुमानित)

छांगुर गैंग का रशीद गिरफ्तार

उधर यूपी एटीएस ने छांगुर गैंग के रशीद नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. रशीद शाह नाम के आरोपी को धर्मांतरण के आरोप में एटीएस ने बलरामपुर के उतरौला से गिरफ्तार किया है. छांगुर गैंग में यह पांचवीं गिरफ्तारी है. इससे पहले, यूपी एटीएस में छांगुर, उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन, नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया था.

छांगुर और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर बलरामपुर में चल रही ईडी की छापेमारी अब खत्‍म हो गई है. यह रेड सुबह 5 बजे रेड शुरू हुई थी और शाम करीब 6 बजे तक चली. करीब 13 घंटों तक ईड ने छांगुर के ठिकानों पर छापेमारी की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com