हैदराबाद में एक हफ्ते से लापता 25 वर्षीय महिला इंजीनियर का पता चल गया. उसके प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी थी और उसके शव को सुटकेस में रखकर नजदीकी नाले में डाल दिया था. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद सुनील से प्राप्त जानकारी के आधार पर शनिवार को महिला का सड़ा गला शव मिला। उसके खिलाफ हत्या और साक्ष्य गायब करने का मामला भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि सुनील भी इंजीनियर है और कालेज में महिला का सहपाठी था. दोनों के बीच 2017 से प्रेम प्रसंग था. उसने महिला की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह उसे शादी करने के लिए लगातार परेशान कर रही थी. महिला के माता पिता का कहना है कि दोनों उनकी बेटी के नौकरी के साक्षात्कार के सिलसिले में मस्कत के लिए विमान पकड़ने गये थे. वह उसे चार अप्रैल को हवाई अड्डे से लॉज में ले गया.
नाले में फेंका था सूटकेस, खोलकर देखा तो मिला महिला इंजीनियर का शव
उनका आरोप है कि अगले दिन महिला की हत्या कर दी. उसके शव को सुटकेस में रखा. उसने सुटकेस के साथ सिटी बस में यात्रा की और बाद में कैब में गया. इसके बाद शव को नाले में फेंक दिया. जब महिला 7 अप्रैल को वापस नहीं लौटी तब परिवार ने शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने फोन की रिकार्डिंग के आधार पर मामले का पता लगाया.
दिल्ली: सूटकेस में मिला 25 साल की लड़की का शव, हाथ पर बना हुआ है मोहित नाम का टैटू
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)