विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2022

फरीदाबाद में दो कंस्ट्रक्शन मजदूरों की हत्या, पुलिस कर रही है जांच

एफएसएल टीम और क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच में पुलिस जुटी है. 

फरीदाबाद में दो कंस्ट्रक्शन मजदूरों की हत्या, पुलिस कर रही है जांच
फरीदाबाद में दो मजदूरों की हत्या ( प्रतीकात्मक फोटो)
फरीदाबाद:

फरीदाबाद में दो मजदूरों की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना एक जनवरी की रात करीब 12:00 बजे की है. मृतकों की पहचान रामवीर ( 42 साल) व आकाश (23 साल) के रूप में हुई है. दोनों लोग मजदूरी का काम करते थे. पर्वतीय कॉलोनी एरिया में हुए दोहरे हत्याकांड की पुलिस जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि नगांला पार्ट 2 निवासी रवींद्र के मकान पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. यही पर ठेकेदारी पर मोनू, आकाश और रामवीर तीन महीने से काम कर रहे थे. साथ ही यही पर रहते भी थे. तीनों लोग यूपी के हाथरस के ढोला के रहने वाले बताए जाते हैं.

सूत्रों से पता चला है कि आपस में शायद इनका झगड़ा हुआ है. लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. पास में ही रहने वाले कमल नाम के व्यक्ति ने उन्हें BKH हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया था. यहां पर मजदूर रामवीर व राजमिस्त्री आकाश की मृत्यु हो गई.  घटना के बारे में अभी मोनू ही कुछ बता सकता है. मोनू का इलाज चल रहा है, जिससे पूछताछ की जा रही है. 

ग्रेटर नोएडा में देर रात खाना देने से इनकार करने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएचओ राजेश बागडी, एसीपी सुखबीर सिंह, एफएसएल टीम और क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच में पुलिस जुटी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com