उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बुधवार को आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी करते हुए आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. यह बीते एक सप्ताह में इस प्रकार की तीसरी कार्रवाई है. इससे पहले दो बार में भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी सहित 11 युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
दिल्ली हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा सिंगापुर एयरलाइन्स का विमान
एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया, "खुफिया सूचना के आधार पर बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के कंकाली टीला इलाके में स्थित एक कार्यालय में छह युवकों राहुल, मंगला, सोनू, गविंद्र सिंह, गौरव, विकास व राकेश को मैच पर सट्टा लगाते हुए पकड़ा गया.''
पुलिस को इनके कब्जे से नकद रुपये, 15 हजार रुपए का बेनामी चेक, आठ मोबाइल फोन, एलईडी टीवी व दो कारें बरामद हुई हैं. सभी को न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं