विज्ञापन

राधिका के पिता को सालों से नहीं देखा, ताने किसने मारे...टेनिस प्लेयर मर्डर में गांववालों ने क्यों नकारी पुलिस थ्योरी

NDTV की एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट में दीपक यादव के पुश्तैनी गांव जाकर हकीकत टटोलने की कोशिश की गई — और वहीं से कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जो पुलिस की अब तक की कहानी पर सवाल खड़े करते हैं.

राधिका के पिता को सालों से नहीं देखा, ताने किसने मारे...टेनिस प्लेयर मर्डर में गांववालों ने क्यों नकारी पुलिस थ्योरी
Gurugram Tennis Player Murder- पुलिस की थ्योरी पर उठे सवाल
  • टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उसके पिता दीपक यादव ने की, पुलिस ने कहा कि पिता बेटी की एकेडमी से खुश नहीं था.
  • राधिका यादव के पिता दीपक यादव के पुश्तैनी गांव में जाकर लोगों से बात करने पर ताने मारने वाली कहानी को गांव वाले नकारते हैं।
  • राधिका यादव के पिता के गांव के लोगों ने बताया कि दीपक यादव को कई सालों से गांव में नहीं देखा गया और तानों की बात गलत है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गुरुग्राम:

टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने कह दिया — “पिता बेटी की एकेडमी से खुश नहीं था.” मगर ये मामला उतना सीधा भी नहीं है, जितना अब तक पुलिस ने बताया है. क्या दीपक यादव के सिर पर सचमुच ‘मान-सम्मान' का बोझ इतना भारी पड़ गया था कि उसने अपनी ही बेटी को गोली मार दी? या इस सनसनीखेज मर्डर की कहानी में कुछ ऐसे राज हैं, जो अब तक परदे के पीछे छुपे हैं? पुलिस भले कह रही हो कि “पिता दीपक यादव अपनी बेटी की एकेडमी से खुश नहीं था और लोग उसे बेटी के नाम से ताने मारते थे.” NDTV की एक्सक्लूसिव ग्राउंड रिपोर्ट में दीपक यादव के पुश्तैनी गांव जाकर हकीकत टटोलने की कोशिश की गई — और वहीं से कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जो पुलिस की अब तक की कहानी पर सवाल खड़े करते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

एनडीटीवी को गांव के लोगों ने क्या बताया

जब एनडीटीवी दीपक यादव के गांव पहुंचा तो वहां उनका पुश्तैनी घर मिला. वहां किरायेदार रहते हैं, जो दीपक यादव को जानते भी नहीं. जब यहां रहने वाले गांव के लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यही दीपक यादव का पुश्तैनी घर है लेकिन उन्होंने कई सालों से दीपक को गांव में देखा ही नहीं. गांव वालों ने ‘तानों की कहानी' को नकार दिया. सबसे अहम बात ये कि गांव वालों से पूछा कि क्या यहां दीपक यादव को ये कहकर ताने मारे जाते थे कि वो अपनी बेटी की कमाई पर पल रहा है?”

ये भी पढ़ें टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर: ताना, रील या... क्या हैं वे 3 सवाल अनसुलझे सवाल, जो पुलिस को कर रहे परेशान

Latest and Breaking News on NDTV

क्या है राधिका यादव के मर्डर की वजह

गांव वालों ने साफ कहा कि ऐसी कोई बात नहीं, न हमने सुना, न कहा और यह बयान ऑफ कैमरा मिला है. गांव में जो कुछ पता चला वो पुलिस के बताए दावे से मेल नहीं खा रहा, जिस वजह से इस मामले को लेकर राज और गहरा हो जा रहा है.  अब तक पुलिस ने कहा था कि दीपक यादव ने खुद बताया कि गांव में लोग ताने मारते थे कि वो बेटी की कमाई खा रहा है, जिससे आहत होकर उसने अपनी बेटी को गोली मार दी. लेकिन गांव की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के बाद यह कहानी अब खोखली नजर आ रही है. क्योंकि दीपक यादव को लोगों ने गांव में काफी वक्त से देखा तक नहीं. और गांव वाले इस तरह के तानों की कहानी से इंकार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : किसी ने किया डिलीट या कुछ और... राधिका के 'गायब' सोशल मीडिया अकाउंट्स क्यों पुलिस की बढ़ा रही टेंशन

Latest and Breaking News on NDTV

तो अब असली वजह क्या?

ये नया एंगल राधिका यादव मर्डर केस को और उलझा देता है. अब सवाल और गहरे हो गए हैं:

  • अगर गांव वाले ताने नहीं मारते थे तो पिता ने ऐसा बयान क्यों दिया?
  • क्या पिता ने जानबूझकर एक ‘इमोशनल वजह' पुलिस को बताई?
  • या फिर असली वजह अभी भी छुपी है —
  • जो शायद राधिका के मोबाइल डेटा, सोशल मीडिया चैट्स और परिवार के अंदरूनी रिश्तों से सामने आएगी?
Latest and Breaking News on NDTV


पुलिस की जांच की अगली दिशा

अब जब गांव के लोग राधिका के पिता को तानों वाले बयान से सहमत नहीं है तो जाहिर सी बात है कि इस मामले की कड़ी गांव वालों से भी जुड़ेगी. पुलिस गांव के लोगों से औपचारिक पूछताछ करनी होगी. दीपक यादव के इस दावे की सच्चाई पता करनी होगी कि क्या वाकई कोई समाजिक दबाव था. साथ ही सोशल मीडिया अकाउंट्स और मोबाइल फॉरेंसिक से वो सच भी खंगालना होगा, जो इस पूरे मामले की असली कड़ी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com