विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2017

गुरुग्राम : स्कूल में नाबालिग छात्राओं से 'छेड़छाड़' करने के आरोप में शिक्षक निलंबित

गुरुग्राम : स्कूल में नाबालिग छात्राओं से 'छेड़छाड़' करने के आरोप में शिक्षक निलंबित
प्रतीकात्मक तस्वीर
गुरुग्राम: गुरुग्राम के एक स्कूल में सेवारत एक 35 वर्षीय शिक्षक को नाबालिग छात्राओं से 'छेड़छाड़' के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. भोरा कलां गांव में स्थित एक सरकारी स्कूल के हिंदी शिक्षक शिव कुमार को जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी रामकुमार फलस्वाल ने निलंबित कर दिया. स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं के परिजनों ने आरोप लगाया कि शिव कुमार एक महीने से अधिक समय से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता रहा.

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ बिलासपुर थाने में शनिवार को मामला दर्ज कर लिया. हालांकि आरोपी शिक्षक फरार चल रहा है. बिलासपुर थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया, "आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुरुग्राम, Gurugram, छात्रा, Student, छेड़छाड़, Molestation, शिक्षक, Teacher, निलंबित, Suspended
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com