विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2022

गुजरात : फर्ज़ी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर दो सगी बहनों को प्रेम जाल में फंसाने की कोशिश करने वाला दबोचा गया

गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद में दो बहनों में से एक के द्वारा प्रेम प्रस्ताव ठुकराने के बाद इंस्टाग्राम (Instagram) पर कथित रूप से फर्ज़ी प्रोफाइल बना कर उन्हें परेशान करने के आरोप में 21 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrested) किया गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

गुजरात : फर्ज़ी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर दो सगी बहनों को प्रेम जाल में फंसाने की कोशिश करने वाला दबोचा गया
साइबर अपराध शाखा ने इंस्टाग्राम से संपर्क कर चारों प्रोफाइल की जानकारी हासिल की. 
अहमदाबाद:

गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद में दो बहनों में से एक के द्वारा प्रेम प्रस्ताव ठुकराने के बाद इंस्टाग्राम (Instagram) पर कथित रूप से फर्ज़ी प्रोफाइल बना कर उन्हें परेशान करने के आरोप में 21 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrested) किया गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को एक कंप्यूटर इंजीनियर को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान जश वर्मा के तौर पर की गयी है. आरोपी ने अपने इलाके में रहने वाली दो बहनों को परेशान करने के लिए इंस्टाग्राम पर कथित तौर पर चार फर्ज़ी प्रोफाइल बनाए. उन्होंने बताया कि वर्मा को छोटी बहन से एकतरफा प्रेम था, लेकिन लड़की ने व्यक्ति के प्रति कभी दिलचस्पी नहीं दिखाई. 

अधिकारी ने बताया, आरोपी ने महिला और उसकी बड़ी बहन से संपर्क करने के लिए इंस्टाग्राम पर फर्ज़ी प्रोफाइल बनाए. इस बात का पता चलने पर लड़कियों ने शिकायत और फर्जी प्रोफाइल की जानकारी के साथ साइबर अपराध शाखा से संपर्क किया. साइबर अपराध शाखा ने इंस्टाग्राम से संपर्क कर चारों प्रोफाइल की जानकारी हासिल की.

उन्होंने बताया, फर्ज़ी प्रोफाइल बनाने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए तकनीकी विश्लेषण का इस्तेमाल किया गया. अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-354 (डी) (स्टॉक करना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा-66 (सी) (पहचान चोरी करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें - 
बिहार में मुखिया अपने-अपने क्षेत्रों में बाल विवाह के लिए जिम्मेदार होंगे : राज्य सरकार
राजस्थान के बाड़मेर में वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत

ये भी देखें : Video: राजस्थान के बाड़मेर में वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com