विज्ञापन

बिरयानी खिलाई, कोल्ड ड्रिंक पिलाई...फिर पेट से निकला 1KG सोना, पुलिस के उड़े होश

डॉक्टरों ने ‘एनीमा’ के माध्यम से कैप्सूल निकलवाने शुरू किए और रविवार सुबह तक तस्करों के शरीर से कुल 29 कैप्सूल बरामद किए गये और सभी छह तस्कर फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं तथा घटना के बारे में सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है.

बिरयानी खिलाई, कोल्ड ड्रिंक पिलाई...फिर पेट से निकला 1KG सोना, पुलिस के उड़े होश

दुबई से पेट में सोना छिपाकर लाने वाले चार तस्करों से लगभग 1 किलो सोना बरामद किया गया. पुलिस ने 35-35 ग्राम वजनी 29 कैप्सूल तस्करों से बरामद किए, जिनकी कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि तस्कर एक बड़े सोना तस्करी गिरोह का हिस्सा हैं, जिसका सरगना रामपुर जिले का है. इस गिरोह में तस्कर कैरियर की भूमिका निभाते थे और प्रत्येक चक्कर के लिए उन्हें 50-50 हजार रुपये मिलते थे. पिछले छह महीनों में यह उनका छठा चक्कर था. 

तस्करी का खुलासा और अपहरण 

रामपुर के मुतलिब, शाने आलम, जुल्फिकार, और अजरूद्दीन को आठ दिन पहले सोना तस्करी के लिए दुबई भेजा गया था. वहां चारों ने 35-35 ग्राम के सोने के कैप्सूल निगल लिए और शुक्रवार सुबह दुबई से मुंबई होते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. वहां उनकी मुलाकात सऊदी अरब से लौटे पड़ोसियों मुहम्मद नावेद और जाहिद से हुई. एयरपोर्ट से लेने के लिए चालक जुल्फिकार पहुंचा था. सभी कार में सवार होकर रामपुर के लिए निकले, लेकिन मुरादाबाद में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर छह बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया. बाद में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश पकड़े गए, और तस्करों को हिरासत में ले लिया गया.

तस्करों के पेट से कैसे निकाला सोना

पेट में सोना होने की जानकारी पर पुलिस ने तस्करों का अल्ट्रासाउंड कराया, जिसमें कुछ नहीं निकला. इसके बाद एक्स-रे से कैप्सूल का पता चला डॉक्टरों की निगरानी में सोना निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई. शनिवार देर रात तक चारों के पेट से नौ कैप्सूल निकले, रविवार को फिर से प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें तस्करों को बिरयानी, कोल्ड ड्रिंक, केला और दवाइयां दी गईं ताकि शौच के जरिए कैप्सूल बाहर आएं. चार बार की प्रक्रिया में कुल 29 कैप्सूल बरामद किए गए.

अस्पताल में निगरानी, कस्टम विभाग की जांच

तस्करों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में निगरानी में रखा गया है. एक बार फिर सभी का एक्स-रे कराया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई कैप्सूल रह तो नहीं गया. दिल्ली से आई कस्टम विभाग की दो सदस्यीय टीम भी तस्करों से पूछताछ में जुटी है.

गिरोह का पर्दाफाश

तस्कर एक बड़े सोना तस्करी गिरोह के कैरियर हैं, जिसका सरगना रामपुर का है. एक चक्कर में प्रत्येक तस्कर को 50 हजार रुपये मिलते थे. पिछले छह महीनों में यह उनका छठा चक्कर था. एसएसपी ने कहा कि सरगना की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा. कस्टम विभाग की टीम के साथ मिलकर तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी है. इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी के बढ़ते खतरे को उजागर किया है, और पुलिस अब ऐसे गिरोहों पर नकेल कसने के लिए रणनीति बना रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com