देश की राजधानी दिल्ली में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिस पर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाएगा. दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में 5वीं कक्षा में पढ़ने वाली 11 साल की बच्ची की मौत अपनी दोस्त की पानी बोतल से पानी पीने के बाद हो गई. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने यह भी कहा कि पानी की बोतल में तेजाब की तरह का कोई पदार्थ रहा होगा, जिसे पीने के बाद बच्ची की मौत हो गई.
सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि अपनी दोस्त की पानी की बोतल से पानी पीने के बाद बच्ची ने क्लासरूम में ही उल्टी की. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह घटना नॉर्थ दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में स्थित एक स्कूल की है.
सूत्रों ने कहा कि हो सकता है कि लड़की ने किसी संक्षारक पदार्थ का सेवन किया हो. एक फोरेंसिक टीम ने पाया कि जिस जगह बच्ची ने उल्टी किया था, उस जगह का रंग पूरी तरह से बिगड़ चुका था. सूत्रों ने यह भी कहा कि इन्हीं कारणों से पुलिस को संदेह है कि बच्ची ने तेजाब का पिया होगा.
बीवी का गुस्सा मासूम पर निकाला, हैवान बाप ने 6 माह की बेटी को पटक कर मार डाला
पुलिस ने कहा कि पानी की बोतल को जब्त कर लिया गया है और लड़की की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
VIDEO: परिवार के छह लोगों की मौत.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं