- दशहरे के दिन अचानक लापता हो गया था पंकज
 - पंकज लॉ का छात्र था और बलिया का मूल निवासी था
 - मकान मालिक परिवार के साथ फरार हो गई
 
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हत्या का एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां लॉ के एक छात्र की हत्या करने के बाद उसके शव को जमीन के नीचे 6 फीट गहरा गड्ढा करके दबा दिया गया. युवक दशहरा के दिन से लापता था. गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के गिरधर एनक्लेव में जब एक घर के बेसमेंट की तलाशी के बाद खुदाई हुई तो जमीन से 6 फीट नीचे एक शव बरामद हुआ. यह शव उस लड़के का है जो दशहरे से लापता था. वह इस मकान में महज़ 15 दिन ही रहा था. मृतक की पहचान पंकज के रूप में हुई.
पंकज लॉ की पढ़ाई कर रहा था और मूल रूप से बलिया का रहने वाला था. हत्या का आरोप पंकज के मकान मालिक पर है जो अपने परिवार के साथ फरार है. पुलिस के मुताबिक पंकज इस मकान में महज़ 15 दिन रहा और उसने इसी मकान में एक साइबर कैफे भी खोला था. हालांकि किन्हीं कारणों से उसने बाद में मकान खाली कर दिया. लेकिन दशहरे के दिन वह अचानक गायब हो गया. पंकज के करीबियों का आरोप है कि पुलिस ने शुरुआत से इस मामले की ठीक से जांच नहीं की. उन्हें पहले ही शक था कि पंकज को बेसमेंट में दफना दिया गया है. इसी बीच मकान मालिक भी फरार हो गई.

शव निकालने के लिए मकान के बेसमेंट में खुदाई की गई.
यूपी: BJP नेता का गोली मारकर किया मर्डर, एक सप्ताह में तीसरे नेता की हत्या
पुलिस के मुताबिक आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और अगर किसी पुलिसकर्मी ने लापरवाही की है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. पुलिस का कहना है कि पंकज की हत्या गला घोंटकर की गई. हालांकि यह अब तक साफ नहीं है कि हत्या के पीछे वजह क्या है.
हैवानियत! महिला की हत्या के बाद शव के साथ बलात्कार, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
VIDEO : मुर्शिदाबाद में परिवार के तीन सदस्यों की हत्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं