विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2023

उत्तराखंड : गैस कटर से काटी एटीएम मशीन, एसयूवी में लाखों रुपये लेकर चोर फरार

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग अपनी पहचान छिपाने के लिए शॉल और चेहरे को ढंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक आदमी मशीन के एक हिस्से के साथ एसयूवी की ओर दौड़ता है, और उसके पीछे तेजी से दूसरा व्यक्ति आता है, जो दौड़ते समय अपना शॉल फुटपाथ पर गिरा देता है, उसका एक अन्य साथी शॉल उठाता है जबकि तीसरा आदमी मशीन का दूसरा हिस्सा बूट में डालता है.

उत्तराखंड : गैस कटर से काटी एटीएम मशीन, एसयूवी में लाखों रुपये लेकर चोर फरार
पुलिस ने कहा कि चार से पांच लोगों के शामिल होने की आशंका है.
देहरादून:

एक गिरोह ने उत्तराखंड के एक शहर में लाखों की नकदी से भरे पूरे एटीएम को चुराने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया है. एक वीडियो में दिखाया गया है कि लोग बारी-बारी से कियोस्क से अपनी एसयूवी की ओर दौड़ते हैं और भागने से पहले मशीन के कुछ हिस्सों को अंदर रखते हैं. हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) स्वप्न किशोर सिंह ने कहा, ''चोरों ने भागने के लिए स्कॉर्पियो का इस्तेमाल किया.''

"हरिद्वार जिले के डंढेरा में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को चुराने के लिए चार से पांच लोगों के एक गिरोह ने गैस कटर का इस्तेमाल किया. एटीएम में लाखों रुपये की नकदी थी, लेकिन सही मात्रा बैंक से पता चलेगी. हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं."  सीसीटीवी फुटेज में तीन लोग अपनी पहचान छिपाने के लिए शॉल और चेहरे को ढंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक आदमी मशीन के एक हिस्से के साथ एसयूवी की ओर दौड़ता है, और उसके पीछे तेजी से दूसरा व्यक्ति आता है, जो दौड़ते समय अपना शॉल फुटपाथ पर गिरा देता है, उसका एक अन्य साथी शॉल उठाता है जबकि तीसरा आदमी मशीन का दूसरा हिस्सा बूट में डालता है.

पहला आदमी तीसरे को इशारा करता है, जो कियोस्क पर लौटता है और फिर तीनों कार में बैठ जाते हैं, जिसे तुरंत भगा दिया जाता है. सिंह ने कहा कि पुलिस अपनी जांच कर रही है और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें : अरुणाचल प्रदेश में पूर्व कांग्रेस विधायक की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें : "अपराध गंभीर है...": अदालत ने चलती ट्रेन में 4 लोगों की हत्या करने वाले RPF कांस्टेबल को जमानत नहीं दी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com