Bhopal Gangrape and Blackmailing Case: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं के साथ कथित तौर पर गैंगरेप, ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अजमेर कांड जैसी झलक दिखाने वाले इस प्रकरण में अब तक आधा दर्जन से अधिक छात्राएं शिकार बनी बताई जा रही हैं. आरोप है कि आरोपी युवकों ने अपनी पहचान छिपाकर दोस्ती की, फिर अश्लील वीडियो बनाकर न सिर्फ ब्लैकमेल किया, बल्कि अन्य छात्राओं को फंसाने के लिए मजबूर भी किया. आरोपियों के नाम फरहान और साहिल बताए जा रहे हैं.
2022 से चल रहा शोषण का मामला, दो गिरफ्तार
यह सनसनीखेज मामला 2022 से चल रहा था. छात्राओं के शोषण का सिलसिला एक लड़की से शुरू हुआ लेकिन बाद में वीडियो ब्लैकमेल के जरिए दूसरी छात्राओं को शिकार बनाता गया. मामले में पुलिस ने 3 अलग-अलग थानों में FIR दर्ज की है. जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. साथ ही फरहान और साहिल नामक 2 आरोपी भोपाल से गिरफ्तार किए गए हैं.
प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज की 6 से अधिक छात्राओं से यौन शोषण
यह पूरा मामला एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज से जुड़ा है. अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार कॉलेज की 6 से अधिक छात्राओं के साथ यौन शोषण हुआ है. आरोपी पहचान छुपाकर पीड़ितों से दोस्ती करता था. फिर संबंध बनाता, फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता.
पीड़िता और आरोपी एक ही कॉलेज के
डीसीपी ज़ोन 2 संजय अग्रवाल ने बताया कि मामले में भोपाल के बागसेवनिया, अशोका और जहांगीराबाद थाने में शिकायतें दर्ज की गई है. पीड़िता और आरोपी एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. वहां से उनके सम्बन्ध बने. वहां से परेशान करना शुरू किया गया था.
इंदौर की पीड़िता को वहां जाने पर भी किया गया परेशान
बताया गया कि एक पीड़िता इंदौर की है. जब वह इंदौर गई थी तब वहां भी उसके साथ ज़बरदस्ती की गई. भोपाल वापस आई थी तब भी परेशान किया जा रहा था. हमने तुरंत एफआईआर दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. और भी कई युवतियां हैं जिन्होनें अन्य थानों में शिकायत दर्ज करवाई है.
एमपी धर्मांतरण एक्ट-3 के तहत भी शिकायत दर्ज
संजय अग्रवाल ने आगे बताया कि एसआईटी गठित कर ली गई है. मुख्य आरोपी और अन्य आरोपी की गिरफ़्तारी हो चुकी है. वीडियो में धर्म को लेकर भी कई बातें की गई थी, जिसके चलते एमपी धर्मांतरण एक्ट 3 के तहत शिकायत दर्ज की गई है.
मंत्री ने कहा- लव जिहाद को हल्के में नहीं लिया जाएगा
इस मामले में एमपी के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि उनकी सरकार लव जिहाद के किसी भी मामले को हल्के में नहीं लेगी. आरोप है कि धर्म विशेष के कुछ युवकों ने अपनी बातों के जाल में फंसा कर कुछ हिंदू लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया. इतना ही नहीं इन पीड़ितों के जरिए और लड़कियों को फंसाने का काम किया.
बहुत गंभीर मामला, गहराई से जांच कर रही SIT: मंत्री
मंत्री विश्वास सारंग ने शुक्रवार को कहा, "सरकार के संज्ञान में इस मामले के आते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है. अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया गया है जो इस पूरे मामले की गहराई से जांच करेगी. यह एक बहुत ही गंभीर मामला है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ऐसा लगता है कि यह एक बड़ी साजिश का हिस्सा है और इसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं."
यह भी पढे़ं - अजमेर ब्लैकमेल-रेप कांड की पूरी कहानी, रईसजादों ने आखिर कैसे 100 से ज्यादा छात्राओं की इज्जत लूटी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं